सलमान खान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर हाल ही में खान परिवार के साथ मालदीव से छुट्टियां बिताकर लौटी हैं. आते ही वह हिमेश रेशमिया से मिलने पहुंचीं.
नहीं, दोनों के बीच कुछ पक नहीं रहा है. बात ये है कि हिमेश और यूलिया साथ में एक अलबम पर काम कर रहे हैं. और इसी के एक गाने को शूट करने के लिए यूलिया और हिमेश मिले थे.
रोमानिया की इस पूर्व टेलीविजन प्रेजन्टर यूलिया वंतूर ने 'every day and night'
सॉन्ग इससे पहले रिकॉर्ड किया था और ये खूब पसंद भी किया गया.
यूलिया की आवाज की सभी तारीफ करते हैं.
म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया ने बताया किया कि उन्होंने
यूलिया को इस गाने के लिए अप्रोच किया था जब उन्होंने यूलिया की आवाज को
'सुल्तान' के गाने 'जग घूम्या' के रिप्राइज वर्जन में सुना था.
हिमेश रेशमिया को सलमान खान का करीबी माना जाता है. हिमेश को इंडस्ट्री में ब्रेक देने वाले भी दबंग खान ही थे.
ऐसे में उनकी 'गर्लफ्रेंड' को म्यूजिक के फील्ड में मदद करके हिमेश ने उनका थोड़ा कर्ज तो उतार ही दिया है.
बता दें कि हिमेश और यूलिया के इस रोमांटिक नंबर 'every day and night - आप से मॉसिकी' के मेकिंग वीडियो को अब तक यूट्यूब पर 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है.
Pics : Yogen Shah