माधुरी दीक्षित डायबटीज के पेशेंटस के लिए शुरू किए गए मूवमेंट 'व्हाट स्टेप विल यू टेक टुडे' में शामिल हो गई हैं.
यह इनिशियेटिव फार्मासूटिकल कंपनी सनोफी इंडिया लिमिटेड ने 14 नवंबर को होने वाले वर्ल्ड डायबिटीज डे को मार्क करने के लिए लिया है.
माधुरी ने कहा, 'भारत मधुमेह की रोकथाम और इसके नियंत्रण की दिशा में आगे बढ़ रहा है. हमें ‘वाट स्टेप विल यू टेक टुडे’ दिखाएं.'
माधुरी ने कहा, 'मैंने इस डांस स्टेप के साथ अपने फैन्स को इस मूवमेंट में शामिल होने के लिए कहा है.'
इस मूवमेंट का मोटो डायबटीज पेशेंट को एक साथ लाना है. माधुरी ने एक स्टेटमेंट में कहा, 'डायबटीज को चैलेंज करने के लिए मेरा तरीका डांस है. मेरा मानना है कि यह लोगों को जोड़ता है. डायबटीज के बारे में अवेयरनेस लाना, प्रिवेंशन और इसका मैनेजमेंट बेहद डिफीकल्ट है.'