चोली के पीछे (खलनायक)
फिल्म खलनायक के गाने चोली के पीछे क्या है ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थी. माधुरी ने इस गाने को जिस बेहतरीन अंदाज में पेश किया कि देखने वाले बस देखते ही रह गए. इस गाने का नृत्य निर्देशन सरोज खान ने किया था.
हमको आजकल है इंतजार (सैलाब)
फिल्म 'सैलाब' में माधुरी दीक्षित पर फिल्माए गाने 'हमको आजकल है इंतजार' के नृत्य निर्देशन के लिए सरोज खान ने फिल्मफेयर अवार्ड जीता था.
आजा नच ले(आजा नच ले)
माधुरी दीक्षित ने लंबे अंतराल के बाद 2007 में फिल्म 'आजा नच ले' से बॉलीवुड में वापसी की. फिल्म तो नहीं चली लेकिन माधुरी ने अपने डांस से एक बार फिर सबका मन मोह लिया.
के सेरा सेरा(पुकार)
फिल्म 'पुकार' के गाने 'के सेरा सेरा' में माधुरी के डांस को कौन भूल सकता है. इस गाने में माधुरी ने प्रभुदेवा के साथ कदम से कदम मिलाकर जो डांस पेश किया के देखने वाले देखते ही रह गए.
एक दो तीन (तेजाब)
फिल्म 'तेजाब' का सुपरहिट गाना 'एक दो तीन' अभी भी लोगों की जुबान पर चढ़ा रहता है. इस गाने ने माधुरी को रोतोंरात स्टार बना दिया था.
कथक डांस (दिल तो पागल है)
फिल्म 'दिल तो पागल है' के एक गाने में माधुरी ने कथक नृत्य के कुछ स्टेप भी किए. गौरतलब है कि माधुरी प्रशिक्षित कथक डांसर हैं.
दीदी तेरा देवर..(हम आपके हैं कौन)
फिल्म 'हम आपके हैं कौन' का गाना 'दीदी तेरा देवर दीवाना' आज भी सुपर हिट है और आज भी शादियों में खूब बजाया जाता है.
धक धक करने लगा(बेटा)
फिल्म 'बेटा' का गाने 'धक धक करने लगा' में अनिल कापूर के साथ माधुरी दीक्षित को वो केमेस्ट्री उनके चाहने वाले कभी नहीं भूलेंगे. माधुरी ने इस गाने में अपनी अदाकारी का जो जलवा दिखाया तो देखने वालों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं.
मार डाला(देवदास)
फिल्म देवदास में एक बार फिर माधुरी ने अपना नृत्य कौशल दिखाया. 'मार डाला' गाने में माधुरी ने मुजरे की बेहतरीन मिसाल पेश की.