बॉलीवुड की सदाबहार अदाकारा माधुरी दीक्षित को दीनानाथ मंगेश्कर अवॉर्ड्स के दौरान अभिनय के क्षेत्र में आदिशक्ति अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. माधुरी को ये सम्मान देने के लिए सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर पहुंची.
श्वेता पंडित के ऊपर पीला रंग काफी जंच रहा था.
लता मंगेश्कर की बहन और गायिका उषा मंगेश्कर ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
CID टीवी सीरियल से अपनी अलग पहचान बनाने वाले टीवी अभिनेता शिवाजी सतम ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
बाल ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी के साथ इस मौके पर पहुंचे.
लता मंगेश्कर अपने अलग ही अंदाज में नजर आईं.
इवेंट के दौरान स्टेज पर बाल ठाकरे के साथ माधुरी दीक्षित.
'धक-धक गर्ल' के नाम से मशहूर माधुरी भारतीय पहनावे में गज़ब ढा रही थीं.
इस इवेंट के दौरान बाल ठाकरे ने 'अवंतिका मैगजीन' लॉन्च की.
इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बाल ठाकरे पहुंचे. बाल ठाकरे और लता मंगेश्कर इस दौरान साथ नजर आए.
माधुरी दीक्षित के पति NRI डॉक्टर श्रीराम नेने भी अपनी पत्नी के सम्मान समारोह में पहुंचे.
म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक ने भी इस इवेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
इस दौरान गायक रूप कुमार राठौर अपनी पत्नी सोनाली राठौर और गायिका शोना महापात्रा के साथ नजर आए.
कई जानी-मानी हस्तियों ने इस अवॉर्ड फंक्शन में मौजूदगी दर्ज कराई.
बाल ठाकरे ने इस समारोह में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
विक्रम गोखले ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है, जिनमें
'हम दिल दे चुके सनम' जैसी फिल्में शुमार हैं.
समारोह के दौरान बातचीत में मशगूल ठाकरे साहब और लता दी.
इस समारोह में भी बाल ठाकरे अपने बिल्कुल अलग ही अंदाज में नजर आए.
मंच पर उद्धव ठाकरे औऱ विक्रम गोखले साथ नजर आए.
1999 में माधुरी ने डॉक्टर नेने के साथ सात फेरे लिए थे.
माधुरी के अदाएं अभी भी ऐसी हैं कि उनका मुकाबला कर पाना किसी भी अभिनेत्री के लिए आसान नहीं है.
2002 में
'देवदास' फिल्म में काम करने के बाद माधुरी ने पांच साल का लंबा ब्रेक लिया और 'आजा नचले' फिल्म से शानदार वापसी की.
माधुरी की हंसी अभी भी ऐसी है जिसपर लोग फिदा हो जाते हैं.
माधुरी दीक्षित ट्रेंड कत्थक डांसर भी हैं.
माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड में अपने अभिनय के साथ-साथ शानदार डांस से एक अलग मुकाम हासिल किया.
बाल ठाकरे ने भी माधुरी के फिल्म जगत में योगदान को सराहा.
स्टेज पर माधुरी दीक्षित और बाल ठाकरे ने गुफ्तगू भी की.
काफी उम्र होने के बाद भी लता दी के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखाई दी.
माधुरी दीक्षित ने इस दौरान लोगों का शुक्रिया अदा भी किया.
कई जानी-मानी हस्तियों ने इस अवॉर्ड फंक्शन में मौजूदगी दर्ज कराई.
माधुरी दीक्षित भारतीय पहनावे में गज़ब ढा रही थीं.
इस दौरान मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे बाल ठाकरे ने लता मंगेश्कर को भी सम्मानित किया.
सुर साम्राज्ञी लता मंगेश्कर ने भी इस समारोह के हर पल का जमकर आनंद उठाया.
माधुरी दीक्षित को सिनेमा में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
अपनी पत्नी के सम्मान समारोह से भला डॉक्टर श्रीराम नेने कैसे दूर रह सकते थे. नेने भी इस दौरान खासे खुश नजर आए.
इस दौरान गायक रूप कुमार राठौर ने इस अवॉर्ड्स फंक्शन का जमकर लुत्फ उठाया.
बॉलीवुड में तमाम हिट फिल्में कर चुकीं माधुरी के सम्मान समारोह के कई दिग्गज साक्षी बने.
दीनानाथ
मंगेश्कर अवॉर्ड्स के दौरान कई जानी मानी हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, जिनमें अभिनेता विक्रम गोखले भी शुमार थे.
माधुरी के नाम पर एक बॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है. अंतरा माली ने 'मैं माधुरी दिक्षित बनना चाहती हूं' में मुख्य भूमिका निभाई थी.
1996-97 में माधुरी की कुछ फिल्में फ्लॉप हुईं, लेकिन यश चोपड़ा की 'दिल तो पागल है' से माधुरी ने शानदार वापसी की.
फिल्मों के साथ-साथ माधुरी दीक्षित टीवी सीरियल में भी दिखाई दे चुकी हैं. 'कौन बनेगा करोड़पति', 'नच बलिए' जैसे टीवी शो में माधुरी अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं.
माधुरी की आने वाली फिल्म 'डेढ़ इश्किया' है, जिसे 'इश्किया' का सीक्वल बताया जा रहा है.
फिल्म 'देवदास' के लिए माधुरी ने सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था.
फिल्म 'दिल' के लिए माधुरी दीक्षित ने पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था.
माधुरी के दो बेटे हैं, जिनका नाम एरिन और रायन है.
'मृत्युदंड', 'पुकार' और 'लज्जा' जैसी फिल्मों में माधुरी ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है.
माधुरी दीक्षित को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अलावा सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका है.
फिल्म फेयर में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए सबसे ज्यादा नामांकन का रिकॉर्ड माधुरी दीक्षित के नाम दर्ज है.
माधुरी दीक्षित को 2008 में 'पद्मश्री अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया था.
अगले ही महीने माधुरी का जन्मदिन है. माधुरी का जन्म 15 मई को मुंबई में हुआ था.
माधुरी 44 साल की हो चुकी हैं, लेकिन अभी भी उनके चेहरे पर मासूमियत बरकरार है.