शायरी और ठुमरी में हाथ आजमाने के बाद माधुरी दीक्षित अब बड़े परदे पर एक्शन करने जा रही हैं.
'गुलाब गैंग' का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ है, फिल्म में माधुरी दीक्षित का
किसी दबंग हीरो जैसा किरदार लोगों को खूब भा रहा है. वे फिल्म के ऐक्शन
सिक्वेंसेस में भी बेहतरीन लग रही हैं.
आपको शायद जानकर हैरत हो कि माधुरी ने इस फिल्म के लिए शाओलिन कुंगफू, पेकिती तिरसिया काली और शाओलिन चीन-ना जैसी मार्शल आर्ट के बुनियादी सबक सीखे हैं.
उन्हें ट्रेनिंग देने वाले कनिष्का शर्मा के मुताबिक, 'मैं उनकी सीखने की ललक और टाइमिंग से हैरान रह गया. मैंने
उन्हें महीने भर तक ट्रेंड किया जिसमें शाओलिन कुंग फू के अलावा शाओलिन
जॉयंट ट्रेनिंग, काली चाकू, शॉर्ट स्टिक और हाथों की लड़ाई शामिल है.'
कनिष्का कहते हैं, 'मुझे वह सीन अब भी याद है जिसमें माधुरी दीक्षित को एक
आदमी की बाजू मरोड़नी और उसे तेज किक जमानी थी. मैंने लगभग कुछ घंटे उनके
साथ प्रैक्टिस की लेकिन मुझे कुछ शक था कि वे कर पाएंगी या नहीं. लेकिन जिस
आसानी से उन्होंने यह काम किया, उसे देखकर मैं हैरान रह गया. उन्होंने
मुश्किल नजर आने वाले ऐक्शन को बहुत ही आसानी से अंजाम दे दिया.'
फिल्म को सौमिक सेन डायरेक्ट कर रहे हैं. यह बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म है. इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं अनुभव सिन्हा.
गौरतलब है कि 'गुलाब गैंग' में माधुरी भरपूर एक्शन करती नजर आ रही हैं.
फिल्म में माधुरी न्याय के हक में आवाज उठाती नजर आ रही हैं तो वहीं जूही
चावला राजनीतिज्ञ बनी हैं.
फिल्म में माधुरी महिलाओं के एक ऐसे संगठन की मुखिया का रोल कर रही हैं, जो महिलाओं को अपने ही तरीके से इंसाफ दिलाने का काम करता है. इस संगठन की सभी महिलाएं गुलाबी साड़ी पहनती हैं.
फिल्म के डायलॉग्स भी बोल्ड औऱ झन्नाटेदार हैं. माधुरी ने फिल्म के लिए एक गाना भी गाया है, जिसके बोल हैं, 'धीमी धीमी सी आवाज में बोले.'