पहली बार एेसा हुआ है कि 'धक धक गर्ल' कैमरे के आगे अपना मुंह छिपाती दिखाई दीं.
जब मीडिया ने उनकी तस्वीर लेनी चाही तो माधुरी ने अपना मुंह छिपा लिया.
माधुरी के मुंह छिपाने के पीछे बड़ी वजह उनका बिना मेकअप का होना हो सकता है.
कई बार तो माधुरी अपने रुमाल से अपना चहरा ढकते नजर आईं.
हालांकि, वह अपनी तस्वीरें कैमरे में कैद होने से बचा नहीं सकीं. क्या माधुरी अपनी एज छिपाने की कोशिश कर रही थीं?
Photos: Yogen Shah