माधुरी दीक्षित अपनी फिल्म 'डेढ़ इश्किया' का प्रमोशन करने बिग बॉस के सेट पहुंची. यहां सलमान खान के साथ माधुरी ने 'हम आपके हैं कौन' के गाने पर डांस भी किया.
गुलाबी रंग की साड़ी में माधुरी बेहद खूबसूरत दिख रही थीं और उन्होंने उतनी ही खूबसूरती के साथ डांस भी किया.
माधुरी और सलमान ने जब एक साथ डांस किया तो पूरा सेट तालियों से गूंज उठा.
बिग बॉस - 7 के मंच पर सलमान के साथ माधुरी ने खूब मस्ती की.
सलमान और माधुरी के इस डांस से फिल्म 'हम आपके हैं कौन' की यादें ताजा हो गईं.
माधुरी के साथ बिग बॉस के घर हुमा कुरैशी भी गईं थी.
कैमरे को पोज देते माधुरी, सलमान और हुमा कुरैशी.
यही नहीं, सलमान यहां आमिर खान की फिल्म 'धूम-3' का प्रमोशन करते भी दिखे.
सलमान, माधुरी और हुमा ने कंटेस्टेंट के साथ कुछ मजेदार गेम भ्ज्ञी खेले.