हाल ही में माधुरी दीक्षित अपने बच्चों के साथ एक फैमिली आउटिंग पर दिखीं. माधुरी को देखकर लगता ही नहीं है कि वह 50 साल की हो गई हैं. हाल ही में 15 मई को उन्होंने अपना बर्थडे मनाया था.
आज भी माधुरी को देखकर कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता. उनकी दिलकश मुस्कान उतनी ही मोहक और आकर्षक लगती है.
लेकिन माधुरी के दोनों बेटे अब बड़े हो गए हैं. बड़ा अरिन 14 साल का है और छोटा रयान, 12 साल का. आगे देखें माधुरी की इस फैमिली आउटिंग की कुछ PHOTOS: