डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित डांस इंडिया डांस-4 के सेट पर पहुंची. ऐसा माना जा रहा है कि अपनी आने वाली फिल्म 'डेढ़ इश्किया' के प्रमोशन के लिए माधुरी इस शो में नजर आईं. उनके साथ हुमा कुरैशी भी पहुंचीं जो इस फिल्म में अभिनय भी कर रही हैं.
माधुरी इस दौरान एथनिक आउटफिट में नजर आईं. अपनी खूबसूरत स्माइल के साथ गजब ढा रही थीं माधुरी.
माधुरी दीक्षित और हुमा कुरैशी ने इस दौरान ग्रैंड मास्टर मिथुन दा के साथ भी डांस किया.
माधुरी दीक्षित ने 'के के सरा सरा' पर भी डांस किया.
हुमा कुरैशी इस दौरान सिंपल और सोबर अंदाज में नजर आईं.