scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिग बॉस में टूटीं हदें, मधुरिमा ने विशाल को मारी चप्पल, क्या होगा अंजाम?

बिग बॉस में टूटीं हदें, मधुरिमा ने विशाल को मारी चप्पल, क्या होगा अंजाम?
  • 1/10
बिग बॉस 13 में एग्रेशन-लड़ाई और हिंसा की सारी हदें पार हो गई हैं. अपकमिंग एपिसोड में थप्पड़ और चप्पल से पीटने की आवाज सुनने को मिलेगी. पिछले दिनों गुस्से में माहिरा ने पारस को थप्पड़ मारा था. सोमवार के एपिसोड में शहनाज सिद्धार्थ को थप्पड़ मारेंगी, वहीं मधुरिमा विशाल आदित्य सिंह को चप्पल से पीटती हुई नजर आएंगी.
बिग बॉस में टूटीं हदें, मधुरिमा ने विशाल को मारी चप्पल, क्या होगा अंजाम?
  • 2/10
दर्शकों को बिग बॉस हाउस में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. प्रोमो में दिखाया गया है कि विशाल-मधुरिमा के बीच जबरदस्त झगड़ा होता है, विशाल मधुरिमा के लिए कमेंट करते हुए कहते हैं कि तू थूकने के भी लायक नहीं हैं.
बिग बॉस में टूटीं हदें, मधुरिमा ने विशाल को मारी चप्पल, क्या होगा अंजाम?
  • 3/10
विशाल के कमेंट से तिलमिलाई मधुरिमा उन्हें चप्पल से दो बार मारती हैं. नेशनल टेलीविजन पर इस कदर हुई बेइज्जती से विशाल का पारा सातवें आसमान पर चला जाता है.

Advertisement
बिग बॉस में टूटीं हदें, मधुरिमा ने विशाल को मारी चप्पल, क्या होगा अंजाम?
  • 4/10
इसके बाद वे अपना माइक निकालकर फेंक देते हैं. विशाल काफी एग्रेसिव हो जाते हैं. वे दरवाजा पीटते हैं. बात बढ़ने पर विशाल और मधुरिमा को बिग बॉस कंफेशन रूम में बुलाते हैं.
बिग बॉस में टूटीं हदें, मधुरिमा ने विशाल को मारी चप्पल, क्या होगा अंजाम?
  • 5/10
विशाल बिग बॉस के सामने अड़ जाते हैं. वे बिग बॉस से कहते हैं- इस वाकये के बाद शो में या तो मैं रहूंगा या फिर ये रहेंगी. दोनों के बर्ताव से तंग आकर बिग बॉस उन दोनों से पूछते हैं क्या आप एक साथ एक घर में रह सकते हैं? वरना फैसला कर लें कि दोनों में से कौन ये घर छोड़कर जाना चाहता है.
बिग बॉस में टूटीं हदें, मधुरिमा ने विशाल को मारी चप्पल, क्या होगा अंजाम?
  • 6/10
ऐसा कहककर बिग बॉस मेन गेट खोल देते हैं. प्रोमो में दिखाया गया है कि विशाल आदित्य सिंह गुस्से में बिग बॉस हाउस से जाने लिए उठते हैं. ऐसा करने से शहनाज उन्हें रोकती हैं.
बिग बॉस में टूटीं हदें, मधुरिमा ने विशाल को मारी चप्पल, क्या होगा अंजाम?
  • 7/10
देखना होगा कि दोनों के आपसी रिश्ते में बर्दाश्त के पार हुई हदों के बाद क्या अंजाम होता है. सोमवार के एपिसोड में मालूम पड़ेगा कि कौन शो से बाहर जाता है. या फिर दोनों ही घर में रुकते हैं.
बिग बॉस में टूटीं हदें, मधुरिमा ने विशाल को मारी चप्पल, क्या होगा अंजाम?
  • 8/10

बता दें, नच बलिए 9 में डांस प्रैक्टिस के दौरान भी एक्स कपल विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली के बीच हंगामा हुआ था. तब गुस्से में मधुरिमा ने विशाल पर हाथ भी उठाया था.

बिग बॉस में टूटीं हदें, मधुरिमा ने विशाल को मारी चप्पल, क्या होगा अंजाम?
  • 9/10
मधुरिमा और विशाल के चप्पल कांड पर KRK ने भी कमेंट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मैं विशाल को गलत समझता था. आखिरकार पता चला कि मधुरिमा में दिमाग नहीं है. भयानक दिखने वाली लड़की कैसे अपने बॉयफ्रेंड को थप्पड़ मार सकती है? अरे यार बॉयफ्रेंड मिल गया है, यही गनीमत समझो.
Advertisement
बिग बॉस में टूटीं हदें, मधुरिमा ने विशाल को मारी चप्पल, क्या होगा अंजाम?
  • 10/10
बता दें, कभी मधुरिमा तुली और विशाल सिंह कपल थे. सीरियल चंद्रकांता की शूटिंग के वक्त उनका प्यार परवान चढ़ा था. लेकिन उनका ये रिश्ता लंबा नहीं चल पाया.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement