scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बाथटब में बैठकर मैडोना ने दिया कोरोना ज्ञान, ट्रोल होने पर किया ड‍िलीट

बाथटब में बैठकर मैडोना ने दिया कोरोना ज्ञान, ट्रोल होने पर किया ड‍िलीट
  • 1/8
अमेरिकी पॉपस्टार मेडोना का एक वीडियो ऑनलाइन पर विवाद का कारण बन गया है. सोमवार को मेडोना ने इंस्टाग्राम पर कोरोना वायरस को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया था. मेडोना ने इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को 'द ग्रेट इक्वलाइजर' बताया था.


बाथटब में बैठकर मैडोना ने दिया कोरोना ज्ञान, ट्रोल होने पर किया ड‍िलीट
  • 2/8
वीडियो में मेडोना मिल्की वाटर और गुलाब से भरे बाथटब में बैठी हुई थीं. बैकग्राउंड में पिआनो बजने की आवाज आ रही थी.
बाथटब में बैठकर मैडोना ने दिया कोरोना ज्ञान, ट्रोल होने पर किया ड‍िलीट
  • 3/8
मैडोना वीडियो में कह रही थी कि कोविड-19 के बारे में एक बात है. ये नहीं देखता कि आप कितने अमीर हैं, कितने मशहूर हैं, आप कितना फनी हैं, आप कितना स्मार्ट हैं, आप कहां रहते हैं, आप कितने उम्र के हैं...

Advertisement
बाथटब में बैठकर मैडोना ने दिया कोरोना ज्ञान, ट्रोल होने पर किया ड‍िलीट
  • 4/8
मेडोना ने कहा ये सबको बराबरी पर लाने वाला है. इसके बारे में जो बुरी बात है वही इसके बारे में सबसे अच्छी बात है. इसने हम सभी को एक जैसा बना दिया है, एक लेवल पर ला दिया है.
बाथटब में बैठकर मैडोना ने दिया कोरोना ज्ञान, ट्रोल होने पर किया ड‍िलीट
  • 5/8
''मैं हमेशा ह्यूमन नेचर के खत्म होने की बात कहती थी. हम सभी एक ही जहाज में सवार हैं. अगर जहाज डूबता है तो हम सभी डूबेंगे. हालांकि, मेडोना की ये बातें उनके फैंस को एकदम पसंद नहीं आईं. उनके पोस्ट के बाद उनके खिलाफ कमेंट की बाढ़ आ गई.'

बाथटब में बैठकर मैडोना ने दिया कोरोना ज्ञान, ट्रोल होने पर किया ड‍िलीट
  • 6/8
एक कमेंट में कहा गया- सॉरी क्वीन, हम सब एक नहीं हो सकते. हम एक ही बीमारी से मर सकते हैं लेकिन जो गरीब होगा वो सबसे ज्यादा मुश्किल हालात में मरेगा.
बाथटब में बैठकर मैडोना ने दिया कोरोना ज्ञान, ट्रोल होने पर किया ड‍िलीट
  • 7/8
एक शख्स ने इस वीडियो को बेवकूफाना बताया.
विवाद के बाद मेडोना ने ये वीडियो डिलीट कर दिया है. उनके इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट अब नहीं दिख रहा है.
बाथटब में बैठकर मैडोना ने दिया कोरोना ज्ञान, ट्रोल होने पर किया ड‍िलीट
  • 8/8
फोटोज- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement