पॉप साम्राज्ञी मडोना एक बार फिर विवादों में हैं. इस्तानबुल के एक कॉन्सर्ट में 55,000 प्रशंसकों की भीड़ के सामने उन्होंने अपने कमर से ऊपर के दाहिने भाग को निर्वस्त्र कर दिया.
53 साल की गायिका 1995 का अपना हिट गाना ‘ह्यूमन नेचर’ गा रही थीं और गाते गाते उन्होंने अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए.
कॉन्सर्ट के दौरान एक समय ऐसा आया कि मडोना ने अपने कमर से उपर के हिस्से का दायां भाग उघाड़ दिया.
मडोना अपनी विवादित गतिविधियों के कारण अकसर सुखिर्यों में रहती हैं, लेकिन इस तरह मंच पर कपड़े उतारना उनका सबसे विवादित स्टंट बन गया है.
पिछले दिनों मडोना ने तेल अवीव में एक शो के दौरान फ्रांस के नेशनल फ्रंट के नेता मरीन ले पेन की तस्वीर पर स्वास्तिक रखकर विवाद खड़ा कर दिया था. ले पेन ने धमकी दी है कि अगर मडोना ने जुलाई में फ्रांस में अपने शो के दौरान इस तरह की हरकत दोबारा की तो वह उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेंगे.