साउथ के डायरेक्टर एस एस राजमौली की फिल्म 'बाहुबली- 2' यू- ट्यूब पर लीक हो गई है. फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज हो रही है जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. अब इस खबर के बाद फिल्म के बिजनेस पर फर्क तो जरूर पड़ेगा.
अाइए जानें, क्या है पूरा मामला...
कटप्पा का रहस्य फिल्म की रिलीज से पहले किसी को पता न चले इसलिए फिल्म के निर्देशक एस एस राजमौली ने फिल्म के 4 क्लाईमैक्स सीन शूट किए थे.
फिल्म रिलीज से ही कई सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और हाल में इसका नया पोस्टर भी लॉन्च किया गया है.
अपनी रिलीज डेट से पहले ही फिल्म लीक न हो इसकी भी अच्छी खासी तैयारी की गई थी. लेकिन राजामौली अपनी फिल्म को हैकर्स से नहीं बचा पाए और फिल्म की पूरी कॉपी ऑनलाइन लीक हो गई.
अगर आप भी इसे ऑनलाइन देखने का सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि यूट्यूब पर वायरल हो रही तेलूगु फिल्म 'बाहुबली- 2' नहीं बल्कि ब्लॉक बस्टर फिल्म 'मगधीरा' है जिसे बाहुबली के फैंस ने हिंदी में डब करके उसका नाम ही 'बाहुबली- 2' रख दिया है.
तेलूगु फिल्म 'मगधीरा' को अब तक यूट्यूब पर 48 मिलियन लोग देख चुके हैं . राजमौली की 'बाहुबली' की ही तरह यह फिल्म भी उतनी ही अच्छी और बेहतर तरीके से बनाई गई है.
'मगधीरा' में काजल अग्रवाल, रामचरन लीड किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म के सीन दर्शकों को बाहुबली की याद दिलाते हैं.
रिलीज से पहले ही यूट्यूब पर वाइरल हो रही फिल्म एक नए वर्जन में बनी 'बाहबली- 2' का ये वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. प्रभास और राणा दुग्गुबाती स्टारर फिल्म 'बाहुबली- 2' 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली है जिसका क्रेज अभी से फैंस के बीच देखने को मिल रहा है.