scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

महाअष्टमी पर दुर्गा पूजा में पहुंचीं काजोल-रानी मुखर्जी, ऐसा था बॉन्ड

महाअष्टमी पर दुर्गा पूजा में पहुंचीं काजोल-रानी मुखर्जी, ऐसा था बॉन्ड
  • 1/10
महाअष्टमी का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल, रानी मुखर्जी के साथ दुर्गा पूजा पांडाल में पहुंचीं. दोनों ही एक्ट्रेसेज पारंपरिक अंदाज में तैयार हुई थीं. रानी मुखर्जी और काजोल दोनों ने ही साड़ी पहनी हुई थी.
महाअष्टमी पर दुर्गा पूजा में पहुंचीं काजोल-रानी मुखर्जी, ऐसा था बॉन्ड
  • 2/10
काजोल और रानी मुखर्जी के अलावा इस इवेंट में फिल्म ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी भी मौजूद थे. इसके अलावा कार्यक्रम में पूरा मुखर्जी परिवार शामिल था.
महाअष्टमी पर दुर्गा पूजा में पहुंचीं काजोल-रानी मुखर्जी, ऐसा था बॉन्ड
  • 3/10
रानी मुखर्जी ने लाल रंग की बंगाली स्टाइल वाली साड़ी पहन रखी थी और काजोल ने पीले रंग की साड़ी पहन रखी थी, जिसके बॉर्डर पर शाइनिंग ग्रीन कलर की स्ट्राइप थी.
Advertisement
महाअष्टमी पर दुर्गा पूजा में पहुंचीं काजोल-रानी मुखर्जी, ऐसा था बॉन्ड
  • 4/10
रानी मुखर्जी जल्द ही फिल्म मर्दानी 2 में काम करती नजर आएंगी. मर्दानी की रिलीज के 5 साल बाद रानी मुखर्जी एक बार फिर से शिवानी शिवाजी राव के किरदार में पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. फिल्म मर्दानी 2 का टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है.
महाअष्टमी पर दुर्गा पूजा में पहुंचीं काजोल-रानी मुखर्जी, ऐसा था बॉन्ड
  • 5/10
इसे सोमवार को यश राज फिल्म्स के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, "इस नवरात्रि बुराई पर अच्छाई की जीत होगी. इस तारीख को मार्क कर लीजिए."
महाअष्टमी पर दुर्गा पूजा में पहुंचीं काजोल-रानी मुखर्जी, ऐसा था बॉन्ड
  • 6/10
काजोल की मात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म हेलीकाप्टर ईला में देखा गया था. अब वे अजय देवगन संग फिल्म तानाजी में नजर आने वाली हैं.
महाअष्टमी पर दुर्गा पूजा में पहुंचीं काजोल-रानी मुखर्जी, ऐसा था बॉन्ड
  • 7/10
काजोल और रानी का रिश्ता हमेशा से ही उतार चढ़ाव भरा रहा है. ये दोनों बहनें फिल्मों में भी साथ काम कर चुकी हैं. करण जौहर की बनाई फिल्म कुछ कुछ होता है में दोनों साथ नजर आई थीं.
महाअष्टमी पर दुर्गा पूजा में पहुंचीं काजोल-रानी मुखर्जी, ऐसा था बॉन्ड
  • 8/10
बता दें कि डायरेक्टर अयान मुखर्जी, काजोल और रानी मुखर्जी के कजिन भाई हैं. अयान हर साल परिवार संग दुर्गा पूजा मनाने पंडालों में जाते हैं.
महाअष्टमी पर दुर्गा पूजा में पहुंचीं काजोल-रानी मुखर्जी, ऐसा था बॉन्ड
  • 9/10
अयान मुखर्जी के वर्क फ्रंट की बात करें तो ब्रह्मास्त्र उनका अगला प्रोजेक्ट होगा. फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन अहम भूमिका निभा रहे हैं.
Advertisement
महाअष्टमी पर दुर्गा पूजा में पहुंचीं काजोल-रानी मुखर्जी, ऐसा था बॉन्ड
  • 10/10
(Image Source: Yogen Shah)
Advertisement
Advertisement