scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

महाभारत: कृष्ण से पहले नीतीश को ऑफर हुए ये 3 रोल, बनना चाहते थे अभिमन्यु

महाभारत: कृष्ण से पहले नीतीश को ऑफर हुए ये 3 रोल, बनना चाहते थे अभिमन्यु
  • 1/8
बीआर चोपड़ा की महाभारत में कृष्ण का रोल कर फेमस हुए नीतीश भारद्वाज की छवि आज भी लोगों के जहन में है. लेकिन क्या आप जानते हैं, नीतीश को मेकर्स ने पहले कृष्ण के रोल के लिए नहीं बल्कि दूसरे किरदारों के लिए अप्रोच किया था.

महाभारत: कृष्ण से पहले नीतीश को ऑफर हुए ये 3 रोल, बनना चाहते थे अभिमन्यु
  • 2/8

आखिर में जब नीतीश को कृष्ण का रोल ऑफर हुआ तो वे ये रोल नहीं करना चाहते थे. अब क्या थी इसकी वजह इसका खुलासा नीतीश ने एक इंटरव्यू में किया था. जानें महाभारत में नीतीश की कास्टिंग का मजेदार किस्सा.
महाभारत: कृष्ण से पहले नीतीश को ऑफर हुए ये 3 रोल, बनना चाहते थे अभिमन्यु
  • 3/8
मेकर्स ने पहले नीतीश को विदुर का रोल ऑफर किया था. लेकिन ये आइडिया बाद में कैंसिल कर दिया गया था. शॉकिंग बाद ये रही कि नीतीश को अपने रिप्लेस होने की बात खुद उसी एक्टर से पता चली जो विदुर का रोल निभा रहा था.
Advertisement
महाभारत: कृष्ण से पहले नीतीश को ऑफर हुए ये 3 रोल, बनना चाहते थे अभिमन्यु
  • 4/8
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में नीतीश ने कहा था- पहले मेरी कास्टिंग विदुर के रोल के लिए हुई थी. शूट से पहले जब मैं मेकअप रूम में था विरेंद्र राजदान कॉस्ट्यूम में आए और मुझे कहा कि वे विदुर बने हैं. मुझे हैरानी हुई फिर मैं रवि चोपड़ा जी से बात करने पहुंचा तो उन्होंने कहा तुम 23-24 साल के हो. कुछ एपिसोड्स के बाद विदुर बूढ़ा हो जाएगा. उस रोल में तुम नहीं जमोगे.
महाभारत: कृष्ण से पहले नीतीश को ऑफर हुए ये 3 रोल, बनना चाहते थे अभिमन्यु
  • 5/8
बाद में नीतीश को नकुल और सहदेव का रोल ऑफर किया गया. लेकिन वे अभिमन्यु का रोल करना चाहते थे. मेकर्स ने उन्हें नकुल सहदेव का रोल करने के लिए काफी मनाया लेकिन वे नहीं माने.

महाभारत: कृष्ण से पहले नीतीश को ऑफर हुए ये 3 रोल, बनना चाहते थे अभिमन्यु
  • 6/8
नीतीश का कहना था कि वे महाभारत में अच्छा रोल करना चाहते थे. फिर एक दिन नीतीश को कृष्णा के रोल के लिए अप्रोच किया गया. नीतीश ने बताया- मैं आउटडोर शूट पर था. गूफी पेंटल ने तब मेरी मां को फोन कर कहा कि मैं कृष्ण के रोल के लिए स्क्रीन टेस्ट दूं. मैंने मां से कहा कि उन्हें कह देना मैं ये रोल नहीं करूंगा.

महाभारत: कृष्ण से पहले नीतीश को ऑफर हुए ये 3 रोल, बनना चाहते थे अभिमन्यु
  • 7/8
लेकिन मेरी मां ने समझदारी दिखाई और गूफी को बताया कि मैं कोल्हापुर में शूटिंग कर रहा हूं. वे मुझे गूफी का मैसेज कोल्हापुर से लौटने के बाद ही पहुंचा पाएंगी. इसके बाद नीतीश की अचानक एक दिन बीआर चोपड़ा से मुलाकात हुई. तो उन्होंने नीतीश से पूछा- तुम्हारी दिक्कत क्या है. मैं तुम्हें स्क्रीन टेस्ट के लिए बुला रहा हूं. क्यों तुम इसे नजरअंदाज कर रहे हो?

महाभारत: कृष्ण से पहले नीतीश को ऑफर हुए ये 3 रोल, बनना चाहते थे अभिमन्यु
  • 8/8
नीतीश ने जवाब में कहा- कृष्ण के रोल के लिए आपको एक अनुभवी शख्स को लेना चाहिए. कैसे एक नया शख्स महानायक का रोल कर सकता है. तब बीआर चोपड़ा ने नीतीश को कम से कम स्क्रीन टेस्ट देने को कहा. इसके बाद सभी जानते हैं नीतीश ने कैसे कृष्णा का रोल कर लाइमलाइट पाई. लोग उनकी पूजा तक करते थे.

Advertisement
Advertisement