बी आर चोपड़ा की महाभारत हर किसी को पसंद है. उसका हर किरदार दर्शकों को आज भी याद है और वो उनकी तारीफ करते भी नहीं थकते. लेकिन कुछ साल पहले एकता कपूर ने भी महाभारत बनाई थी, जिसमें एक्टर शाहीर शेख ने अर्जुन का किरदार निभाया था.
2/6
दर्शकों ने शाहीर को बतौर अर्जुन काफी पसंद किया था. उन्होंने खुद भी अपने किरदार के लिए काफी मेहनत की थी. अब शाहीर ने लॉकडाउन के बीच कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. ये फोटोज महाभारत के ट्रेनिंग सेशन की हैं.
3/6
शेयर की गई तस्वीरों में शाहीर अपने साथियों के साथ मस्ती करते भी दिख रहे हैं और अपने किरदार के लिए मेहनत करते भी नजर आ रहे हैं. खुद शाहीर ने इन फोटोज के साथ अपना अनुभव शेयर किया है.
Advertisement
4/6
शाहीर कहते हैं- महाभारत के ट्रेनिंग सेशल मेरी जिंदगी के खूबसूरत लम्हों में से एक हैं. हर प्रोडक्शन हाउस एक्टर्स को ट्रेन करने के लिए इतनी मेहनत और पैसा नहीं लगाता.
शाहीर को इस बात का दुख है कि उनके पास इस ट्रेनिंग सेशन की और यादे नहीं हैं. वो अपने इस अनुभव को अद्भुत बताते हैं. वैसे फोटोज में शाहीर के कई रूप देखने को मिल रहे हैं. शाहीर ने फोटोज शेयर कर बताया है कि ट्रेनिंग में कैसे घुड़सवारी भी सिखाई गई थी.
6/6
वैसे शाहीर ने अर्जुन के रोल के लिए अपनी बॉडी पर भी काफी मेहनत की थी. उन्होंने खुद कुछ दिन पहले एक फोटो के जरिए बताया था कि अर्जुन बनने के लिए उन्होंने अपनी बॉडी पर काफी काम किया था और अपना वजन 75 से 95 किलो तक किया था.