scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

केजरीवाल के कहने पर राजनीति में आए थे महाभारत के भीम, खराब रहा अनुभव

केजरीवाल के कहने पर राजनीति में आए थे महाभारत के भीम, खराब रहा अनुभव
  • 1/8
महाभारत के भीम यानी प्रवीण कुमार सोबती ने एक्ट‍िंग के अलावा राजनीति में भी हाथ आजमाया है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से राजनीति में एंट्री की थी. लेकिन उनको इसका ट‍िकट कैसे मिला और राजनीति में आने का उन्होंने फैसला कैसे किया, यह दिलचस्प है.

केजरीवाल के कहने पर राजनीति में आए थे महाभारत के भीम, खराब रहा अनुभव
  • 2/8
एक इंटरव्यू में प्रवीण ने बताया कि उन्हें राजनीति में आने का कोई शौक नहीं था. एक्ट‍िंग के बाद वे घर पर आराम से गुजर-बसर कर रहे थे. एक दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनके घर गए. उन्होंने प्रवीण से राजनीति में आने का अनुरोध किया. पहले तो प्रवीण ने इसके लिए मना किया लेकिन जब केजरीवाल ने कहा कि इसमें जब तक कोई अच्छा आदमी नहीं आएगा तो देश का भला कैसे होगा, तो उनकी इस बात से प्रवीण राजनीति में आने को तैयार हो गए.

केजरीवाल के कहने पर राजनीति में आए थे महाभारत के भीम, खराब रहा अनुभव
  • 3/8
प्रवीण ने 2013 में आम आदमी पार्टी (AAP) ज्वॉइन कर ली. उन्होंने वजीरपुर क्षेत्र से चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए. राजनीति में आना प्रवीण को जम नहीं पाया. वे कहते हैं कि इसमें उनका अनुभव बहुत खराब रहा.

Advertisement
केजरीवाल के कहने पर राजनीति में आए थे महाभारत के भीम, खराब रहा अनुभव
  • 4/8
वे कहते हैं- राजनीति से गंदी कोई चीज नहीं. इसमें आपको कुछ नहीं करना, बस भाषण देना है और हाथ झाड़ने हैं. लोग भी इसलिए मिलते हैं क्योंकि उन्हें काम निकलवाना होता है. लोग अपने मतलब के लिए आपसे मिलते हैं.

केजरीवाल के कहने पर राजनीति में आए थे महाभारत के भीम, खराब रहा अनुभव
  • 5/8
प्रवीण कुमार सोबती ने राजनीति और फिल्मों से पहले स्पोर्ट्स में अपना योगदान दिया था. वे नेशनल लेवल के एथलीट रह चुके हैं. वे ओलम्पिक का भी हिस्सा रहे हैं.

केजरीवाल के कहने पर राजनीति में आए थे महाभारत के भीम, खराब रहा अनुभव
  • 6/8
बीएसएफ में काम के दौरान उन्हें एक्ट‍िंग का ऑफर मिला था. उन्होंने 100 रुपये के शगुन के साथ अपने एक्ट‍िंग कर‍ियर की शुरुआत की थी.

केजरीवाल के कहने पर राजनीति में आए थे महाभारत के भीम, खराब रहा अनुभव
  • 7/8
कुछ समय फिल्मों में काम करने के बाद उनकी मुलाकात महाभारत के निर्देशक बीआर चोपड़ा से हुई. बीआर चोपड़ा उन दिनों भीम के कैरेक्टर के लिए सही व्यक्त‍ि की तलाश कर रहे थे. प्रवीण को देख, बीआर चोपड़ा ने उन्हें सिलेक्ट कर लिया.  

केजरीवाल के कहने पर राजनीति में आए थे महाभारत के भीम, खराब रहा अनुभव
  • 8/8
आज सालों बाद जब दूरदर्शन पर महाभारत को री-टेलीकास्ट किया जा रहा है, तो भीम की भी चर्चा है. महाभारत में भीम के किरदार में प्रवीण सोबती ने शानदार काम किया था. उन्होंने महाभारत के अलावा चाचा चौधरी में साबू का रोल और करीब 50 फिल्मों में काम किया है.

Advertisement
Advertisement