पूजा ने बताया कि कैसे उन्हें द्रौपदी का रोल मिला. उन्होंने कहा,
"मुझे ऑडिशन देने जाना था लेकिन मैं टाल रही थी तभी मुझे बताया गया कि
आखिरी दिन है ऑडिशन का और मैं गई. मुझे द्रौपदी के रोल का ऑडिशन देकर बहुत
अच्छा लगा, मुझे उस किरदार के लिए रेडी किया गया. ऑडिशन के बाद मुझे कॉल
आया कि मैं सलेक्ट हो गई."
[Image Credit: Star Plus]