scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब चीरहरण सीन में 'द्रौपदी' ने कर दी 'दुशासन' की पिटाई, क्या थी वजह?

जब चीरहरण सीन में 'द्रौपदी' ने कर दी 'दुशासन' की पिटाई, क्या थी वजह?
  • 1/7
लॉकडाउन के दौरान क्योंकि शोज के नए एपिसोड शूट नहीं हो पा रहे हैं इसलिए टीवी चैनल्स पुराने हिट शोज का रिपीट टेलीकास्ट करने के लिए मजबूर हैं. रामायण जैसे शोज की छोटे पर्दे पर वापसी के बाद स्टार प्लस भी अपने खास शो महाभारत को वापस ले आया है. शो में द्रौपदी की भूमिका निभाने वाली पूजा शर्मा ने आजतक से खास बातचीत में बताया कि कैसे चीर हरण के सीन में उन्होंने दुशासन का किरदार निभाने वाले कलाकार की पिटाई कर दी थी.
जब चीरहरण सीन में 'द्रौपदी' ने कर दी 'दुशासन' की पिटाई, क्या थी वजह?
  • 2/7
अपने शूटिंग के अनुभव शेयर करते हुए पूजा शर्मा ने बताया कि चीर हरण का सीन बेहद खास था और पूजा ने बताया कि उस सीन के दौरान दुशासन की पिटाई मेरे हाथों हो गई और सब यही कह रहे थे कि दुशासन पिट गया.
जब चीरहरण सीन में 'द्रौपदी' ने कर दी 'दुशासन' की पिटाई, क्या थी वजह?
  • 3/7
पूजा ने बताया, "उस सीन में मुझे कहा गया था कि भले ही दुशासन तुम्हें मार पीटकर घसीटकर ला रहा है लेकिन तुम्हें शेरनी बने रहना है और फाइट बैक करना है और इसी चक्कर मे वो पिट गए. लेकिन मुझे एक्टर निर्भय वाधवा जो दुशासन का रोल निभा रहे थे वो काफी हेल्पफुल थे, इस सीन को अच्छा बनाने में उनका बहुत हाथ है"
Advertisement
जब चीरहरण सीन में 'द्रौपदी' ने कर दी 'दुशासन' की पिटाई, क्या थी वजह?
  • 4/7
पूजा ने बताया कि कैसे उन्हें द्रौपदी का रोल मिला. उन्होंने कहा, "मुझे ऑडिशन देने जाना था लेकिन मैं टाल रही थी तभी मुझे बताया गया कि आखिरी दिन है ऑडिशन का और मैं गई. मुझे द्रौपदी के रोल का ऑडिशन देकर बहुत अच्छा लगा, मुझे उस किरदार के लिए रेडी किया गया. ऑडिशन के बाद मुझे कॉल आया कि मैं सलेक्ट हो गई."

[Image Credit: Star Plus]
जब चीरहरण सीन में 'द्रौपदी' ने कर दी 'दुशासन' की पिटाई, क्या थी वजह?
  • 5/7
पूजा ने महाभारत के एक अहम सीन के बारे में अपना अनुभव बताया. ये सीन था चीर हरण का. उन्होंने कहा, "उस सीन का महत्व मेरे लिए बहुत था और मेरे को-स्टार्स ने मेरी बहुत हेल्प की. मैंने उस सीन में अपना 100% दिया."

[Image Credit: Star Plus]
जब चीरहरण सीन में 'द्रौपदी' ने कर दी 'दुशासन' की पिटाई, क्या थी वजह?
  • 6/7
फिलहाल पूजा लॉकडाउन के चलते घर पर ही हैं. उन्होंने बताया कि कैसे जब वे सभी इंडोनेशिया गए थे अपने शो के प्रमोशन के लिए तो वहां भी उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला था.


[Image Source: Pooja Sharma]
जब चीर हरण के सीन में 'द्रौपदी' ने कर दी 'दुसाशन' की पिटाई, जानिए पूरा मामला
  • 7/7
[Image Source: Instagram]
Advertisement
Advertisement