हरीश ने आगे कहा- 'इसके बाद उन लोगों ने मुझे
सब समझाया. बताया कि कैसे समय को आवाज देनी है. तीसरी बार जब रिकॉर्डिंग
हुई तो मैंने एक सुझाव दिया. आप लोग कह रहे हैं कि मैं आवाज बदलूं. लेकिन
अगर मैं आवाज बदलूंगा तो वो मजाकिया हो जाएगी. इसकी गंभीरता खत्म हो जाएगी.'
(फोटो- महाभारत में कृष्ण)