scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

महाभारत: शूटिंग की कहानी द्रौपदी की जुबानी- 'ब्रेकटाइम में करते थे प्रैंक'

महाभारत: शूटिंग की कहानी द्रौपदी की जुबानी- 'ब्रेकटाइम में करते थे प्रैंक'
  • 1/7
2013 में महाभारत छोटे पर्दे पर एक बार फिर से लौट आई. इस बार कलाकारों के अलावा कई चीजें नई थीं. स्टार प्लस पर इस महाभारत को भी दर्शकों का उतना ही प्यार मिला जितना पहली महाभारत को मिला था. ये सुपरहिट टीवी शो एक बार फिर से स्टार प्लस पर रीटेलीकास्ट किया जा रहा है. महाभारत में तो वैसे बहुत सारे किरदार हैं और सभी अहम हैं लेकिन सबसे अहम किरदार है द्रौपदी का जिसका रोल निभाया था पूजा शर्मा ने. आजतक से खास बातचीत के दौरान पूजा ने अपने शूटिंग के अनुभव और तमाम किस्से बताए.

[Image Credit: Star Plus]
महाभारत: शूटिंग की कहानी द्रौपदी की जुबानी- 'ब्रेकटाइम में करते थे प्रैंक'
  • 2/7
पूजा शर्मा ने कहा, "लॉकडाउन में महाभारत दिखाया जा रहा है. लोगों के लिए ये गिफ्ट है और बहुत अच्छा रिस्पॉन्स भी आ रहा है. मैं और मेरे सभी को-एक्टर्स बहुत खुश हैं. ये मेरा पहला शो था और अब इसको दोबारा टीवी पर देखना मेरे लिए बहुत एक्साइटमेंट की बात है"

[Image Credit: Star Plus]
महाभारत: शूटिंग की कहानी द्रौपदी की जुबानी- 'ब्रेकटाइम में करते थे प्रैंक'
  • 3/7
पूजा ने बताया कि कैसे उन्हें द्रौपदी का रोल मिला. उन्होंने कहा, "मुझे ऑडिशन देने जाना था लेकिन मैं टाल रही थी तभी मुझे बताया गया कि आखिरी दिन है ऑडिशन का और मैं गई. मुझे द्रौपदी के रोल का ऑडिशन देकर बहुत अच्छा लगा, मुझे उस किरदार के लिए रेडी किया गया. ऑडिशन के बाद मुझे कॉल आया कि मैं सलेक्ट हो गई."

[Image Credit: Star Plus]
Advertisement
महाभारत: शूटिंग की कहानी द्रौपदी की जुबानी- 'ब्रेकटाइम में करते थे प्रैंक'
  • 4/7
पूजा ने महाभारत के एक अहम सीन के बारे में अपना अनुभव बताया. ये सीन था चीर हरण का सीन. उन्होंने कहा, "उस सीन का महत्व मेरे लिए बहुत था और मेरे को-स्टार्स ने मेरी बहुत हेल्प की. मैंने उस सीन में अपना 100% दिया."

[Image Credit: Star Plus]
महाभारत: शूटिंग की कहानी द्रौपदी की जुबानी- 'ब्रेकटाइम में करते थे प्रैंक'
  • 5/7
फिलहाल पूजा लॉकडाउन के चलते घर पर ही हैं. उन्होंने बताया की कैसे जब वे सभी इंडोनेशिया गए थे अपने शो के प्रमोशन के लिए तो वहां भी उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला था.

[Image Source: Pooja Sharma]
महाभारत: शूटिंग की कहानी द्रौपदी की जुबानी- 'ब्रेकटाइम में करते थे प्रैंक'
  • 6/7
पूजा ने बताया, "हमें शूट के बीच में जब समय मिलता था तो सब मिलकर खूब मस्ती करते थे हंसी मजाक होता था. प्रैंक्स भी खेले जाते थे, वो दिन भी खूब थे. शाहीर के साथ भी मेरी बॉन्डिंग बहुत अच्छी थी. वो खुशनुमा इंसान हैं और हमेशा सबको हंसाते रहते हैं. मेरे लिए पांडव भाई एक समान हैं वैसे, सभी शूटिंग के दौरान खूब एन्जॉय करते और हम एक ग्रुप की तरह रहते थे. किसी एक के बारे में कहना मुश्किल है."

[Image Source: Pooja Sharma]
महाभारत: शूटिंग की कहानी द्रौपदी की जुबानी- 'ब्रेकटाइम में करते थे प्रैंक'
  • 7/7
पूजा ने कहा, "अब जब वो घर बैठकर अपना सीरियल देख रही हैं तो उन्हें हर सीन की कोई न कोई यादें ताजा हो जाती हैं" [Image Source: Pooja Sharma]


इनपुट- पूजा त्रिवेदी
Advertisement
Advertisement