पूजा ने बताया, "हमें शूट के बीच में जब समय मिलता था तो सब मिलकर खूब मस्ती करते थे हंसी मजाक होता था. प्रैंक्स भी खेले जाते थे, वो दिन भी खूब थे. शाहीर के साथ भी मेरी बॉन्डिंग बहुत अच्छी थी. वो खुशनुमा इंसान हैं और हमेशा सबको हंसाते रहते हैं. मेरे लिए पांडव भाई एक समान हैं वैसे, सभी शूटिंग के दौरान खूब एन्जॉय करते और हम एक ग्रुप की तरह रहते थे. किसी एक के बारे में कहना मुश्किल है."
[Image Source: Pooja Sharma]