बीआर चोपड़ा के निर्देशन में बना ऐतिहासिक शो महाभारत लॉकडाउन की वजह से दोबारा टेलीकास्ट हो रहा है. सालों बाद भी ये शो दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. महाभारत में काम करने के बाद इसके सितारे घर-घर में पॉपुलर हो गए. लेकिन क्या आप जानते हैं शो के सितारों को इस सफल शो को करने के लिए कितनी फीस मिली थी. चलिए जानते हैं.
सरप्राइजिंग बात ये है कि महाभारत के सभी स्टारकास्ट को सेम अमाउंट दिया गया था. ये बात जानकर इसलिए भी हैरानी होती है क्योंकि कई एक्टर्स ये शो करने से पहले इंडस्ट्री में काफी काम कर चुके थे. ऐसे में उन्हें भी मेकर्स ने सैलरी के समान पैमाने पर रखा.
टेली चक्कर की एक रिपोर्ट में महाभारत के सितारों की फीस पर खुलासा किया गया है. खबर के अनुसार, स्टारकास्ट को महाभारत में काम करने के लिए हर एपिसोड के 3 हजार रुपए दिए गए थे.
महाभारत के कुल 94 एपिसोड थे. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस दौर के मुताबिक ये अमाउंट काफी बड़ा था. इस शो को बीआर चोपड़ा ने बनाया था. इस एपिक गाथा को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए तब उन्होंने काफी मेहनत की थी. शो 1988 में टेलीकास्ट हुआ था.
शो में राज बब्बर, मुकेश खन्ना, गजेंद्र चौहान, प्रवीण कुमार, रूपा गांगुली, पुनीत इस्सर, नीतीश भारद्वाज जैसे सितारों ने काम किया था. हालांकि ये भी सच है कि शो में दिखे सभी सितारों आज भी महाभारत की वजह से ही जाने जाते हैं.
महाभारत करने से पहले चाहे मुकेश खन्ना ने कई फिल्मों और शो में काम किया हो, लेकिन महाभारत में भीष्म पितामह के रोल ने उन्हें पॉपुलर बनाया. इस शो ने उन्हें खास पहचान दिलाई.
अब लॉकडाउन में महाभारत को डीडी भारती और डीडी रेट्रो पर दिखाया जा रहा है. शो के सभी सितारे एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. वे सालों बाद अब क्या कर रहे हैं, कैसे दिखते हैं, ये जानने में फैंस काफी एक्साइटेड नजर आते हैं.
हालांकि सभी को एक समान फीस मिलने की इस खबर में कितनी सच्चाई है, इसे लेकर अभी तक निर्माता या एक्टर्स की तरफ से ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.