scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

TRP: महाभारत को पछाड़ नंबर 1 शो बना श्रीकृष्णा, टॉप 5 से बाहर 'रामायण'

TRP: महाभारत को पछाड़ नंबर 1 शो बना श्रीकृष्णा, टॉप 5 से बाहर 'रामायण'
  • 1/8

बार्क की 27वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. कई शोज की टीआरपी गिरी है. जैसे पिछले हफ्ते स्टार प्लस की महाभारत पहले नंबर पर थी. लेकिन इस बार श्रीकृष्ण ने टॉप पर जगह बनाई है. रामानंद सागर की रामायण टॉप-5 शोज से बाहर है. जानते हैं कौन सा शो किस नंबर पर है.
TRP: महाभारत को पछाड़ नंबर 1 शो बना श्रीकृष्णा, टॉप 5 से बाहर 'रामायण'
  • 2/8
एक बार फिर दूरदर्शन का शो श्रीकृष्णा नंबर 1 पर काबिज है. पिछले हफ्ते महाभारत ने टॉप पर जगह बनाई थी. वहीं श्रीकृष्णा दूसरे नंबर पर था. दूरदर्शन का ये शो धार्मिक शोज के बीच लोगों की पहली पसंद बना हुआ है.
TRP: महाभारत को पछाड़ नंबर 1 शो बना श्रीकृष्णा, टॉप 5 से बाहर 'रामायण'
  • 3/8
दूसरे नंबर पर दंगल की रामायण है. ये शो पांचवें नंबर से दूसरे स्थान पर आया है. शो में राम-रावण युद्ध का सीक्वेंस दिखाया जा रहा है.
Advertisement
TRP: महाभारत को पछाड़ नंबर 1 शो बना श्रीकृष्णा, टॉप 5 से बाहर 'रामायण'
  • 4/8
दंगल के शो महिमा शनिदेव की टीआरपी में उछाल आया है. शो चौथे नंबर से तीसरे पर खिसका है.
TRP: महाभारत को पछाड़ नंबर 1 शो बना श्रीकृष्णा, टॉप 5 से बाहर 'रामायण'
  • 5/8
चौथे नंबर पर स्टार प्लस की महाभारत ने जगह बनाई है. सिद्धार्थ कुमार तिवारी का शो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. स्टारकास्ट की उम्दा एक्टिंग और कसी हुई स्क्रिप्ट ने दर्शकों को बांधे रखा है.
TRP: महाभारत को पछाड़ नंबर 1 शो बना श्रीकृष्णा, टॉप 5 से बाहर 'रामायण'
  • 6/8

पांचवें नबंर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है. हालांकि ये स्टार प्लस वाला शो नहीं है, ना ही शो के नए एपिसोड हैं. ये रिश्ता... के पुराने एपिसोड स्टार उत्सव पर टेलीकास्ट हो रहे हैं. उसी ने टीआरपी में जगह बनाई है.
TRP: महाभारत को पछाड़ नंबर 1 शो बना श्रीकृष्णा, टॉप 5 से बाहर 'रामायण'
  • 7/8
पिछले हफ्ते रामानंद सागर की रामायण (जो कि स्टार प्लस पर टेलीकास्ट हो रही है) की लंबे समय बाद बार्क लिस्ट में एंट्री हुई थी. लेकिन इस हफ्ते शो टॉप-5 लिस्ट से बाहर है.

TRP: महाभारत को पछाड़ नंबर 1 शो बना श्रीकृष्णा, टॉप 5 से बाहर 'रामायण'
  • 8/8

टॉप 5 चैनल्स की बात करें तो पहले पर स्टार उत्सव, दूसरे पर दंगल, तीसरे पर स्टार प्लस, चौथे पर जी अनमोल और पांचवें पर सोनी पल है.


(फोटो: दंगल के शो ज्योति का एक सीन)
Advertisement
Advertisement