scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

महाभारत में ऐसे होंगे इन CELEBS के रोल? सोशल मीडिया में Starcast वायरल

महाभारत में ऐसे होंगे इन CELEBS के रोल? सोशल मीडिया में Starcast वायरल
  • 1/17
बॉलीवुड में महाभारत पर फ़िल्म बनाने की ख्वाहिश हर कोई ज़ाहिर कर रहा है. हाल ही में साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल ने घोषणा की है कि वो जल्द ही महाभारत पर फ़िल्म शुरू करने वाले हैं. इसका बजट 1000 करोड़ हो सकता हैं. ये फिल्म भीम के नजरिए से बनेगी.

इससे पहले एसएस राजामौली भी महाभारत पर फिल्म बनाने की ख्वाइश जता चुके हैं. हालांकि इस महाकाव्य पर केवल बीआर चोपड़ा ही टीवी सीरियल बना सके हैं, जिसका हर किरदार काफी फेमस हुआ था. अब सवाल है कि अगर महाभारत के किस कैरेक्टर के रोल में बॉलीवुड का कौन सा स्टार फिट बैठेगा?  

महाभारत में ऐसे होंगे इन CELEBS के रोल? सोशल मीडिया में Starcast वायरल
  • 2/17
महाभारत सीरियल में भीष्म पितामह का रोल मुकेश खन्ना ने किया था. अगर इसके बॉलीवुड वर्जन की बात करें तो इसके लिए सबसे परफेक्ट नाम अमिताभ बच्चन ही हो सकते हैं. अमिताभ बच्चन का लुक उनकी गंभीर पर्सनेलिटी और साथ ही उनकी दमदार आवाज के चलते वह इस रोल के लिए बिलकुल फिट हैं.

महाभारत में ऐसे होंगे इन CELEBS के रोल? सोशल मीडिया में Starcast वायरल
  • 3/17
धृतराष्ट्र के लिए नसीरुद्धीन शाह एकदम सही च्वॉइस हो सकते हैं. धृतराष्ट्र जन्म से अंधे थे. वहीं नसीरुद्धीन शाह इससे पहले मोहरा और वेलकम 2 मूवी में अंधे का रोल बखूबी निभा चुके हैं.

Advertisement
महाभारत में ऐसे होंगे इन CELEBS के रोल? सोशल मीडिया में Starcast वायरल
  • 4/17
गांधारी के रोल के लिए राखी गुलजार से बेहतर दूसरा कोई नहीं हो सकता है. राखी की छवि भी बेबस मां की रही है. वहीं डॉयलॉग डिलिवरी के हिसाब से भी वह इस रोल के लिए बेजोड़ हैं. 
महाभारत में ऐसे होंगे इन CELEBS के रोल? सोशल मीडिया में Starcast वायरल
  • 5/17
कुंति का करेक्टर शांत लेकिन एक बोल्ड मां और पत्नी का है. जिसे कभी पति के कारण तो कभी अपने बच्चों के चलते काफी कष्ट झेलने पड़े. इसके बावजूद वह काफी शांत रही. ऐसे में रेखा इस रोल के लिए एकदम फिट बैठती है.


महाभारत में ऐसे होंगे इन CELEBS के रोल? सोशल मीडिया में Starcast वायरल
  • 6/17
महाभारत में आचार्य द्रोण का किरदार प्ले किया था एक्टर सुरेन्द्र पाल ने. इसके बॉलीवुड वर्जन के लिए सबसे सही रजनीकांत हो सकते हैं. वैसे भी साउथ में उन्हें किसी देवता या गुरू से कम नहीं पूजा जाता है.


महाभारत में ऐसे होंगे इन CELEBS के रोल? सोशल मीडिया में Starcast वायरल
  • 7/17
युधिष्ठिर को धर्मराज भी कहा जाता है. वह काफी देशभक्त और न्यायप्रीय राजा थे. ऐसे में इस किरदार के लिए अक्षय कुमार काफी फिट बैठते हैं. यही नहीं अक्षय ने हाल ही में एयर लिफ्ट, बेबी और रुस्तम जैसी देशभक्त‍ि वाले मूड की कई फिल्में कर चुके हैं.
महाभारत में ऐसे होंगे इन CELEBS के रोल? सोशल मीडिया में Starcast वायरल
  • 8/17
महाभारत का सबसे बलवान योद्धा भीम था. मोहनलाल भी भीम के नजरिए से ही महाभारत फिल्म बनाने की घोषणा कर चुके हैं. ऐसे में इस रोल के लिए बाहुबली फेम प्रभास एकदम फिट हैं.
बाहुबली फिल्म में भी उनकी पर्सनेलिटी एक योद्धा की ही थी. वहीं उनकी बॉडी को देखकर भी कहा जा सकता है कि भीम का रोल उनसे बेहतर कोई दूसरा नहीं कर सकता है.
महाभारत में ऐसे होंगे इन CELEBS के रोल? सोशल मीडिया में Starcast वायरल
  • 9/17
महाभारत का सबसे लोकप्रीय कैरेक्टर अर्जुन था. इस कैरेक्टर में सबसे मुफीद हैं ऋतिक रोशन. ऋतिक फिल्म 'जोधा अकबर' में राजा का रोल कर चुके हैं. वो अर्जुन की तरह ही किसी योद्धा से कम नजर नहीं आते. वहीं वह मोहनजोदड़ो जैसी ऐतिहासिक फिल्म कर चुके हैं.
Advertisement
महाभारत में ऐसे होंगे इन CELEBS के रोल? सोशल मीडिया में Starcast वायरल
  • 10/17
महाभारत में नकुल का कैरेक्टर बहुत ही खूबसूरत और रोमांटिक किस्म का था. ऐसे में नकुल के केरेक्टर के लिए रणवीर कपूर फिट हैं. नकुल की तरह ही रणवीर कपूर भी बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्वॉय हैं. 
महाभारत में ऐसे होंगे इन CELEBS के रोल? सोशल मीडिया में Starcast वायरल
  • 11/17
पांचो पांडवों में से सबसे छोटे सहदेव भी अपने भाई नकुल की तरह बेहद सुंदर थे. ऐसे में बॉलीवुड के एक और चॉकलेटी ब्वॉय शाहिद कपूर इस रोल के लिए एकदम फिट बैठते हैं.
महाभारत में ऐसे होंगे इन CELEBS के रोल? सोशल मीडिया में Starcast वायरल
  • 12/17
पांडवों के बाद बात करें उनकी पत्नी द्रौपदी की तो इस रोल के लिए विद्या बालन का ही नाम आता है. महाभारत में सबसे बोल्ड कैरेक्टर द्रौपदी का ही था. कहानी, डर्टी पिक्चर और बेगम जान में विद्या बालन ऐसे कई बोल्ड किरदार निभा चुकी हैं. वहीं उनकी शक्ल भी द्रौपदी से काफी मिलती हैं.
महाभारत में ऐसे होंगे इन CELEBS के रोल? सोशल मीडिया में Starcast वायरल
  • 13/17

दुर्योधन महाभारत का विलेन था. हालांकि ताकत के मामले में भीम को केवल दुर्योधन ही टक्कर दे सकता था.  इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस किरदार के लिए राणा दग्गुबती एकदम मुफीद हैं. बाहुबली में उनका किरदार भल्लालदेव काफी हद तक दुर्योधन जैसा ही था. दुर्योधन की तरह ही भल्लालदेव भी सिंहासन के लिए अपने भाई की हत्या करना चाहता था.
महाभारत में ऐसे होंगे इन CELEBS के रोल? सोशल मीडिया में Starcast वायरल
  • 14/17

दुशासन के किरदार के लिए इमरान हाशमी से बेहतर कोई दूसरा नहीं हो सकता. बॉलीवुड में जैसी उनकी इमेज हैं उसके बाद शायद ये बताने की जरूरत नहीं कि वो इस रोल के लिए क्यों फिट हैं.  
महाभारत में ऐसे होंगे इन CELEBS के रोल? सोशल मीडिया में Starcast वायरल
  • 15/17
 
दुर्योधन के सबसे अच्छे दोस्त कर्ण के लिए जॉन अब्राहम काफी सटीक हैं. अर्जुन की तरह ही कर्ण भी सबसे लोकप्रीय योद्धा था. इसी के चलते कर्ण और अर्जुन के बीच सबसे कड़ी प्रतिस्पर्धा थी. ऐसे में यदि अर्जुन का रोल यदि ऋतिक रोशन निभाते हैं तो पर्सनेलिटी के मामले में उन्हें केवल जॉन अब्राहम ही टक्कर देते हैं.   
Advertisement
महाभारत में ऐसे होंगे इन CELEBS के रोल? सोशल मीडिया में Starcast वायरल
  • 16/17

महाभारत में शकुनी का किरदार गूफी पेंटल ने प्ले किया था. हालांकि, महाभारत के बॉलीवुड वर्जन के लिए सबसे फिट कैरेक्टर गुलशन ग्रोवर हो सकते हैं.  वैसे भी बॉलीवुड में गुलशन ग्रोवर की इमेज बैडमैन की है. गुलशन ने कई फिल्मों में चालाक शख्स का नेगेटिव कैरेक्टर प्ले किया है.
महाभारत में ऐसे होंगे इन CELEBS के रोल? सोशल मीडिया में Starcast वायरल
  • 17/17
महाभारत के बॉलीवुड वर्जन की में कृष्ण के रोल के लिए सबसे परफेक्ट चेहरा आमिर खान हो सकते हैं. वैसे भी आमिर खान को मिस्टर परेफेक्शनिस्ट के तौर पर जाना जाता है. जो अपने हर एक किरदार से पूरा न्याय करते हैं. महाभारत सीरियल में यह किरदार नीतिश भारद्वाज ने निभाया था.
Advertisement
Advertisement