बॉलीवुड में महेश भट्ट एक ऎसे फिल्मकार के रूप मे जाने जाते हैं जो ताजा
सनसनी को लेकर फिल्म बनाते हैं और कम पैसे में ज्यादा मुनाफा कमाते हैं.
इसी के साथ बॉलीवुड में नए चेहरों की एंट्री करवाते हैं. भट्ट कैंप से
लॉन्च हुई कई हीरोइन को नेशनल अवॉर्ड तक मिल चुके हैं. देखते हैं आगे की तस्वीरों में किन-किन हीरोइन को भट्ट कैंप ने लॉन्च किया:
पूजा भट्ट को उनके पिता ने ही बॉलीवुड में लॉन्च किया. पूजा ने साल 1989 में टीवी फिल्म 'डैडी' से डेब्यू किया था. इसके बाद 1991 में 'दिल है की मानता' नहीं से पूजा को जबरदस्त सफलता मिली.
अनु अग्रवाल को भट्ट कैंप ने 1990 में 'आशिकी' से लॉन्च किया था. फिल्म बहुत सफल भी हुई थी.
सुष्मिता सेन को भी बॉलीवुड का रास्ता दिखाने वाले महेश भट्ट ही हैं. सुष्मिता ने 1996 में फिल्म 'दस्तक' से बॉलीवुड में कदम रखा था.
बिपाशा बसु को भी भट्ट कैंप ने ही लॉन्च किया. बिपाशा ने साल 2001 में फिल्म 'अजनबी' से डेब्यू किया, लेकिन उन्होंने स्टारडम साल 2002 में फिल्म 'राज' और 'जिस्म' से मिला.
उदिता गोस्वामी ने 2004 में पूजा भट्ट की निर्देशित फिल्म 'पाप' से डेब्यू किया था.
साउथ अफ्रीका की मॉडल और अभिनेत्री इलेने हैनमैन ने 2005 में फिल्म 'रोग' से डेब्यू किया था. फिल्म की निर्माता पूजा भट्ट थीं और इसकी कहानी महेश भट्ट ने लिखी थी.
स्माइली सूरी को भी भट्ट कैंप ने ही इंट्रोड्यूस किया था. स्माइली की डेब्यू फिल्म 2005 में आई 'कलयुग' थी.
पाकिस्तानी अभिनेत्री मीरा को भी भट्ट कैंप ने ही बॉलीवुड में लॉन्च किया. उन्होंने महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान की निर्देशित फिल्म 'नजर' से डेब्यू किया था.
कंगना रनोट ने 2005 में 'गैंगस्टर' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. इस फिल्म की कहानी महेश भट्ट ने लिखी थी और इसका निर्माण भी उन्होंने ही किया था. 2005 में शुरू हुआ कंगना का बॉलीवुड का सफर आज भी चल रहा है और वह कई
पोर्न स्टार सनी लियोन को महेश भट्ट ने बिग बॉस के घर में देखा था और वहीं से उन्हें अपनी फिल्म 'जिस्म-2' के लिए लॉन्च कर लिया था.
पत्रलेखा को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले महेश भट्ट ही हैं. पत्रलेखा अभिनेता राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड हैं. पत्रलेखा ने फिल्म 'सिटीलाइट्स' से बॉलीवुड में एंट्री की. फिल्म में इनके अभिनय की सराहना भी हुई.
अब महेश भट्ट हुमैमा मलिक को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं. हुमैमा 2014 में उनकी आने वाली फिल्म 'नटवरलाल' में नजर आएंगी.