18 साल की महिमा मकवाना आजकल स्टार प्लस के शो 'रिश्तों का चक्रव्यूह' में अनामी के किरदार में नजर आती हैं.
महिमा जब 10 साल की थी, तब से उन्होंने एक्टिंग शुरू कर दी थी. वे अपने टीवी सीरियल्स में आने के बाद अपनी टीन एज लाइफ को बेहद मिस करती हैं.
महिमा ने 'सपने सुहाने लड़कपन के', 'संवारे सबके सपने...प्रीतो', 'अधूरी कहानी हमारी' जैसे सीरियल्स में काम किया है. उन्होंने फिल्म 'वेंकटापुरम' से तेलगु इंडस्ट्री में भी डेब्यू किया है.
महिमा मुंबई में बैचलर ऑफ मास मीडिया की पढ़ाई कर रही हैं.
महिमा जब छोटी थी तब उनके पिता का निधन हो गया था. उसके बाद उनकी मम्मी ने उन्हें अकेले पाला.
अनामी ने Indianexpress से बातचीत में कहा कि वो शोज को नहीं चुनती, काम मुझे चुन लेता है. मैं खुद को लकी मानती हूं कि मुझे अलग-अलग तरह को रोल मिलते हैं.
शो के दौरान महिमा के साथ एक घटना भी घटी. दरअसल महिमा शो में विग पहनती हैं. एक सीन के दौरान उनका विग टेबल फैन में फंस गया था. जिससे उनका सिर दीवार से टकरा गया था. इससे महिमा के सिर पर गंभीर चोट भी आई थी.
महिमा बॉलीवुड में भी काम करना चाहती हैं लेकिन उनका कहना है कि अच्छी फिल्म मिलने पर ही वो काम करेंगी.