पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को तलाक के 5 साल बाद दोबारा प्यार हो गया है. माहिरा का नाम बिजनसमैन सलीम करीम के साथ काफी समय से जोड़ा जा रहा है और अब आखिरकार माहिरा ने इस बारे में बात की है. माहिरा ने कुछ समय पाकिस्तान के फेमस फैशन डिजाइनर हसन शहरयार यासीन यानी HSY के साथ सोशल मीडिया पर लाइव बातचीत में सलीम के बारे में बताया था.
HSY से बातचीत के दौरान माहिरा ने बताया कि कैसे उन्हें अपने बेटे अजलान के अलावा भी कोई मिल गया है, जिसे वे चाहती हैं. HSY से इस बात की शुरुआत में कहा कि माहिरा किसी के प्यार में हैं और सभी इस बारे में जानना चाहते हैं. इसके बाद उन्होंने सलीम करीम का नाम लिया, जिसे सुनकर माहिरा शरमा गईं.
HSY के बार-बार पूछने पर माहिरा ने कुछ बातें सलीम के बारे में कहीं. HSY ने माहिरा से पूछा कि जब आप सलीम की आंखों में देखती हैं तो आपके दिमाग में सबसे पहले क्या आता है? इस सवाल के जवाब में माहिरा ने बहुत प्यार से जवाब दिया और अपने सीरियल हमसफर को याद किया.
माहिरा ने कहा, 'अगर आप पूछ रहे हैं कि क्या वो मुझे पसंद हैं तो हां वो ही मुझे पसंद हैं.' इसके बाद उन्होंने कहा, 'जब मैं उन्हें देखती हूं तो मुझे लगता है कि मैंने कुछ तो जिंदगी में अच्छा किया होगा, जो मुझे वो मिले.'
माहिरा ने आगे सीरियल हमसफर को याद करते हुए कहा, 'मेरे शो हमसफर में एक लाइन है जिसमें अशर, खिरद से कहते हैं- पता नहीं तुम मुझे किस नेकी के बदले में मिली हो. मुझे लगता है कि मैंने कोई तो नेकी की होगी जो अल्लाह मियां ने मुझे शहजादे सलीम दिए हैं.'
सलीम करीम के बारे में बात करें तो वे एक बिजनसमैन हैं और Simpaisa नाम के स्टार्टअप को चलाते हैं. साल 2017 में माहिरा संग सलीम की सगाई की खूब अफवाह उड़ी थी. माना जा रहा था कि दोनों ने टर्की में सगाई कर ली है. हालांकि इसकी पुष्टि कभी नहीं हुई.
सलीम करीम बिजनसमैन होने के साथ-साथ डीजे भी हैं. साल 2017 में सलीम और माहिरा को साथ में Tapmad TV के लॉन्च पर देखा गया था. इसके अलावा माहिरा अपने दोस्तों की शादी में भी सलीम संग पहुंची थीं.
माहिरा ने खुद शादी की फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद इनपर खूब चर्चा हुई और ये फोटोज खूब वायरल भी हुईं. हालांकि इस लाइव चैट सेशन से पहले माहिरा ने कभी सलीम के बारे में खास बातचीत नहीं की थी.
बता दें कि माहिरा खान पहले एक बार शादी कर चुकी हैं. साल 2007 में उन्होंने अली असकरी से शादी की थी और 2015 में उनका तलाक हो गया था. माहिरा की पहली शादी से उनका एक बेटा अजलान है, जिससे वे जान से ज्यादा प्यार करती हैं.
माहिरा को पाकिस्तानी सीरियल हमसफर से पहचान मिली थी. बॉलीवुड में उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म रईस से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्हें काफी पसंद किया गया था.
Photos: Mahira Khan Instagram