scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिग बॉस: टास्क के दौरान जल गई थी माहिरा शर्मा की स्किन, लगा था सदमा

बिग बॉस: टास्क के दौरान जल गई थी माहिरा शर्मा की स्किन, लगा था सदमा
  • 1/8
बिग बॉस 13 का हिस्सा रहीं माहिरा शर्मा ने शो के दौरान की एक घटना शेयर की है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि एक टास्क के दौरान उनकी स्किन जल गई थी. इसकी वजह से वे शॉक्ड हो गई थीं.

बिग बॉस: टास्क के दौरान जल गई थी माहिरा शर्मा की स्किन, लगा था सदमा
  • 2/8
जूम से बातचीत करते हुए माहिरा ने कहा- बिग बॉस में एक टास्क के दौरान मेरी स्किन बुरी तरह से खराब हो गई थी. इसकी वजह से मैं सदमे में चली गई थी.

बिग बॉस: टास्क के दौरान जल गई थी माहिरा शर्मा की स्किन, लगा था सदमा
  • 3/8

एक टास्क था जिसमें मेरी स्किन पर बहुत सारी चीजें लगाई गई थीं. इनमें ब्लीच भी शामिल था. इसकी वजह से मेरी स्किन जल गई थी. सच कहूं तो मेरी स्किन फटकर निकलने लगी थी.
Advertisement
बिग बॉस: टास्क के दौरान जल गई थी माहिरा शर्मा की स्किन, लगा था सदमा
  • 4/8
फिर माहिरा ने बताया कि स्किन जलने के बाद डॉक्टर्स ने मेरा ट्रीटमेंट किया था. बकौल माहिरा- हर 5वें दिन डॉक्टर्स बिग बॉस हाउस में मेरे ट्रीटमेंट के लिए आते थे. उस हालात में रहना काफी बुरा था.
बिग बॉस: टास्क के दौरान जल गई थी माहिरा शर्मा की स्किन, लगा था सदमा
  • 5/8
माहिरा ने ये भी बताया कि बिग बॉस हाउस से निकलने के बाद उन्होंने ट्रीटमेंट करवाया है. जिसके बाद से अभी उनकी स्किन बेहतर कंडीशन में है. माहिरा ने बताया कि वे ज्यादा मेकअप से बचती हैं.
बिग बॉस: टास्क के दौरान जल गई थी माहिरा शर्मा की स्किन, लगा था सदमा
  • 6/8

अपनी स्किन पर बोलते हुए माहिरा ने कहा- मुझे चेहरे पर बहुत कुछ लगाना पसंद नहीं है. जब मैंने मॉडलिंग की थी तो भी मैं बेसिक मस्कारा और ब्लशर का इस्तेमाल करती थी.
बिग बॉस: टास्क के दौरान जल गई थी माहिरा शर्मा की स्किन, लगा था सदमा
  • 7/8

मैं हैवी मेकअप लुक लेना पसंद नहीं करती. मैं सब नैचुरल रखती हूं. मैं फेसियल ब्लीच वाली इंसान नहीं हूं. पहले तो मैं क्लीन अप के लिए भी नहीं जाती थी. मैं ज्यादा समय नैचुरल रहना पसंद करती हूं.
बिग बॉस: टास्क के दौरान जल गई थी माहिरा शर्मा की स्किन, लगा था सदमा
  • 8/8
बता दें, बिग बॉस में माहिरा शर्मा की जर्नी को काफी ट्रोल किया गया था. उनपर अक्सर ये आरोप लगे थे कि वे पारस के बिना कुछ नहीं हैं. पारस के उन्हें सपोर्ट करने पर शो में हमेशा ही सवाल उठे.

PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement
Advertisement