एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद ने एक साल पहले 13 दिसंबर को सीक्रेट वेडिंग कर सभी को चौंकाया था. लेकिन अब शादी के एक साल बाद पति से अलग होने की उनकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट उससे भी अधिक शॉकिंग है. मकड़ी फिल्म एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर पति रोहित मित्तल से अलग होने की अनाउंसमेंट की है.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'रोहित मित्तल और मैंने आपसी समझ से अपनी शादी को खत्म करने का फैसला लिया है. कई महीनों के बाद हम एक दूसरे के भले के लिए इस नतीजे पर पहुंचे हैं'.
'सभी किताबें ऐसी नहीं होती कि उन्हें उनके कवर के मुताबिक पढ़ा जाए, कुछ किताबें ऐसी भी होती हैं जिन्हें अधूरा छोड़ना अच्छा होता है. धन्यवाद रोहित इतने सारे यादगार पलों के लिए और मुझे हमेशा प्रेरित करने के लिए. आगे आपकी जिंदगी अच्छी हो, आपकी फोरएवर चियरलीडर'.
गौरतलब है कि श्वेता ने पिछले साल 13 दिसंबर को फिल्म निर्माता रोहित मित्तल से गुपचुप तरीके से शादी की थी. उनकी शादी पुणे के ग्रैंड हयात में हुई थी.
श्वेता और रोहित की शादी बंगाली रीति-रिवाजों से हुई. शादी के बाद बंगाली लिबास में दोनों की तस्वीर भी सामने आई थी.
उनकी सीक्रेट वेडिंग की खबर सामने आते ही आग की तरह फैंस में फैल गई थी. इस तरह चुपचाप शादी करने के उनके फैसले से सभी लोग हैरान थे.
कुछ महीनों पहले इटली में श्वेता और रोहित के रोमांटिक वेकेशन की तस्वीरें भी वायरल हुई थी.
वर्क फ्रंट पर श्वेता पिछली बार फिल्म द ताशकंद फाइल्स में नजर आई थीं. इसके अलावा वे मर्द को दर्द नहीं होता, बद्री की दुल्हनिया में भी अहम रोल में दिखी हैं.