परी हूं मैं...मुझे ना छूना...शायद ऐसा ही कुछ मलाइका अरोड़ा खान कह रहीं हैं..
डिजाइनर मंदिरा विर्क के डिजाइन किए इस ड्रेस में मलाइका सचमुच दुल्हन लग रही हैं.
एंबी वैली में ब्राइडल फैशन वीक में मलाइका बहुत ही आकर्षक दिख रही हैं.
मंदिरा विर्क के डिजाइन किए हुए ड्रेस में एक मॉडल.
मंदिरा के ड्रेस को पहनकर रैंप पर चलती हुई एक मॉडल.
इस मॉडल की चाल और ड्रेस पर दर्शक फिदा हो गए.
डिजाइनर शांतनु और निखिल के इस ड्रेस को पहने हुए सिद्धार्थ माल्या बहुत खूबसूरत लग रहे हैं.
एक मॉडल डिजाइनर शांतनु और निखिल के बनाए हुए कपड़े को दिखाते हुए.
रैंप पर चलती हुई इस नीली बिजली पर यह कपड़े खूब जच रहे हैं.
ब्राइडल फैशन वीक के दौरान कुछ ऐसे कपड़े डिजाइन किए शांतनु और निखिल ने.