scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सलमान से अरबाज की ऐसे तुलना करती थीं मलाइका, यूं आई रिश्ते में दरार

सलमान से अरबाज की ऐसे तुलना करती थीं मलाइका, यूं आई रिश्ते में दरार
  • 1/11
अरबाज खान से तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा को तरह तरह के कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा है. खबर थी कि इस तलाक की एवज में मलाइका ने अरबाज से 15 करोड़ रुपये वसूले हैं. इसी पर सोशल मीडिया पर मलाइका को लेकर बवाल मचा है.
सलमान से अरबाज की ऐसे तुलना करती थीं मलाइका, यूं आई रिश्ते में दरार
  • 2/11
फील गुड फैब्रिक नाम के यूजर ने मलाइका की तस्वीर पर कमेंट किया है- आजकल की महिलाएं ऐसा ही करती हैं. वे एक अमीर लड़के को फंसा कर उससे शादी कर लेती है और फिर मोटी रकम के लिए तलाक दे देती हैं. फिर इन पैसों से वे ऐश करती हैं. यूजर ने मलाइका पर कमेंट किया है कि जब वह खुद कमाने में सक्षम हैं तो उनको एलुमनी की जरूरत ही क्यों पड़ी.
सलमान से अरबाज की ऐसे तुलना करती थीं मलाइका, यूं आई रिश्ते में दरार
  • 3/11
तलाक के बाद भी मलाइका और अरबाज आपस में मिलते हैं, वहीं मलाइका खान परिवार के काफी करीब हैं. हाल ही में ये सभी साथ में वैकेशन मनाकर आए हैं.
Advertisement
सलमान से अरबाज की ऐसे तुलना करती थीं मलाइका, यूं आई रिश्ते में दरार
  • 4/11

2017 में मई में अरबाज और मलाइका का तलाक हुआ है. दोनों की शादी 1997 में हुई थी और इनका एक बेटा अरहान खान भी है. दोनों के बीच अनबन की वजह सलमान खान को भी बताया गया.

सलमान से अरबाज की ऐसे तुलना करती थीं मलाइका, यूं आई रिश्ते में दरार
  • 5/11
लेकिन कम ही लोग इस बात को जानते हैं कि जब पूरी दुनिया सलमान खान पर फिदा थी, तब भी मलाइका दिल से अरबाज खान को पसंद करती थीं.
सलमान से अरबाज की ऐसे तुलना करती थीं मलाइका, यूं आई रिश्ते में दरार
  • 6/11
एमटीवी इंड‍िया की वेबसाइट के एक लेख के मुताबिक, एक कॉफी शॉप में अरबाज खान को देखकर मलाइका ने अपनी बहन अमृता से कहा था कि तुम सब भले ही सलमान के फैन हो लेकिन अरबाज वैसे हैं जैसे पुरुष की कल्पना मैं करती हूं.
सलमान से अरबाज की ऐसे तुलना करती थीं मलाइका, यूं आई रिश्ते में दरार
  • 7/11
हालांकि बाद में मलाइका को इस बात से परेशानी होने लगी कि अरबाज अपने भाई सलमान जितने सफल नहीं हो पाए और उन्हें उनकी छत्रछाया में रहना पड़ा.
सलमान से अरबाज की ऐसे तुलना करती थीं मलाइका, यूं आई रिश्ते में दरार
  • 8/11
इस बात का भी खुलासा किया गया कि मलाइका को हमेशा से अरबाज के परिवार में एक अजनबी समझा जाने का अहसास रहता था.
सलमान से अरबाज की ऐसे तुलना करती थीं मलाइका, यूं आई रिश्ते में दरार
  • 9/11
यहां तक कि मलाइका इस बात का भी जिक्र कर चुकी हैं कि सलमान खान को उनके ड्रेस सेंस, उनके दोस्तों और कई चीजों को लेकर दिक्कत रहती थी. इन्ही सब बातों को लेकर अरबाज और मलाइका में कई साल तक अनबन चलती रही.
Advertisement
सलमान से अरबाज की ऐसे तुलना करती थीं मलाइका, यूं आई रिश्ते में दरार
  • 10/11
हालांकि ये बात और है कि मलाइका का तलाक के बाद भी खान परिवार में अच्छा आना जाना है.
सलमान से अरबाज की ऐसे तुलना करती थीं मलाइका, यूं आई रिश्ते में दरार
  • 11/11
वहीं अरबाज भी मलाइका के घर उनसे और उनके पेरेंट्स से मिलने अक्सर आते जाते हैं.
Pics: Instagram, Yogen Shah
Advertisement
Advertisement