scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

क्या सलमान खान की वजह से टूटा अरबाज-मलाइका का रिश्ता!

क्या सलमान खान की वजह से टूटा अरबाज-मलाइका का रिश्ता!
  • 1/10
अब भले ही मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की राहें अलग हो गई हों. लेकिन एक दौर प्यार भरा भी था. इन दोनों की मुलाकात साल 1993 में हुई थी जब इनको एक कॉफी ब्रांड Mr. Coffee के बोल्ड शूट के लिए बुलाया गया था. पहली नजर में वे एक दूसरे को दिल दे बैठे थे.
क्या सलमान खान की वजह से टूटा अरबाज-मलाइका का रिश्ता!
  • 2/10
इसके बाद उनका अफेयर पांच साल तक चला और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया.
क्या सलमान खान की वजह से टूटा अरबाज-मलाइका का रिश्ता!
  • 3/10
पांच साल रिश्ते में रहने के बाद मलाइका और अरबाज खान ने 12 दिसंबर, 1998 को अपने दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में एक चर्च में शादी की. बाद में शाम को निकाह किया गया और रात को बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए रिसेप्शन रखा गया.
Advertisement
क्या सलमान खान की वजह से टूटा अरबाज-मलाइका का रिश्ता!
  • 4/10
9 नवंबर 2002 को इस कपल का बड़ा बेटा, अरहान हुआ था.
क्या सलमान खान की वजह से टूटा अरबाज-मलाइका का रिश्ता!
  • 5/10
मलाइका और अरबाज दो अलग-अलग धर्मों से हैं. जहां मलाइका अरोड़ा, पंजाबी-क्रिश्चिन फैमिली से आती हैं तो अरबाज खान मुस्लिम फैमिली से आते हैं.
क्या सलमान खान की वजह से टूटा अरबाज-मलाइका का रिश्ता!
  • 6/10
शादी के करीब 18 साल बाद, 28 मार्च 2016 को उन्होंने अलग होने की घोषणा की और बाद में एक दूसरे को तलाक दे दिया.
क्या सलमान खान की वजह से टूटा अरबाज-मलाइका का रिश्ता!
  • 7/10
मलाइका ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अरबाज की फैमिली में उन्होंने हमेशा बाहरी व्यक्ति की तरह महसूस किया. वैसे यह भी कहा जाता है कि मलाइका को सलमान खान से भी समस्या थी और इनके बीच कभी अच्छे संंबंध नहीं रहे.
क्या सलमान खान की वजह से टूटा अरबाज-मलाइका का रिश्ता!
  • 8/10
वहीं, मलाइका अरोड़ा का फैशन, खुलेआम उनका दोस्तों से मिलना - सलमान को पसंद नहीं था. इस वजह से दोनों में दरार बढ़ती गई. हालांकि एक समय तक मलाइका ने अरबाज को अपनी सफलता की वजह बताया.
क्या सलमान खान की वजह से टूटा अरबाज-मलाइका का रिश्ता!
  • 9/10
दोनों के अलग होने की अफवाह तब शुरू हुई जब मलाइका अरोड़ा को अरबाज खान की फैमिली और उनके घर से बाहर निकलते हुए देखा गया.
Advertisement
क्या सलमान खान की वजह से टूटा अरबाज-मलाइका का रिश्ता!
  • 10/10
फिलहाल दोनों ही अपनी अपनी लाइफ में बिजी हो चुके हैं. जहां मलाइका अरोड़ा को अपनी गर्ल गैंग के साथ अक्सर पार्टी करते हुए देखा जाता है वहीं अरबाज ने भी एक विदेशी लड़की से अपने अफेयर की बात कबूल ली है.
Advertisement
Advertisement