scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मलाइका ने अरबाज से तलाक के बदले लिए 15 करोड़, ऐसा है लाइफस्टाइल

मलाइका ने अरबाज से तलाक के बदले लिए 15 करोड़, ऐसा है लाइफस्टाइल
  • 1/10
मलाइका अरोड़ा परअरबाज खान से तलाक के बदले 15 करोड़ लेने पर खूब ताने कसे जा रहे हैं. वैसे मलाइका अरोड़ा शानदार लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं.
मलाइका ने अरबाज से तलाक के बदले लिए 15 करोड़, ऐसा है लाइफस्टाइल
  • 2/10
बताया जाता है कि मलाइका को खासतौर पर जूतों का बहुत शौक है और इसका एक बड़ा कलेक्शन उनके पास है.
मलाइका ने अरबाज से तलाक के बदले लिए 15 करोड़, ऐसा है लाइफस्टाइल
  • 3/10
वैसे तलाक के बाद मलाइका खान परिवार के साथ छुट्टि‍यां मनाती नजर आती हैं. मुंबई में भी अक्सर वह स्पा, सलून, जिम और शॉपिंग सेंटर्स पर स्पॉट होती हैं.
Advertisement
मलाइका ने अरबाज से तलाक के बदले लिए 15 करोड़, ऐसा है लाइफस्टाइल
  • 4/10
जहां तक मलाइका की अपनी कमाई की बात है तो वह बाॅलीवुड के कई आइटम सॉन्ग्स में नजर आ चुकी हैं. एक गाने के लिए वह 1.75 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
मलाइका ने अरबाज से तलाक के बदले लिए 15 करोड़, ऐसा है लाइफस्टाइल
  • 5/10
23 अक्टूबर 1973 को जन्मीं मलाइका की हाइट 5 फुट 5 इंच है और वह एमटीवी की फेमस वीजे रह चुकी हैं. 17 साल की उम्र से मॉडलिंग करने वालीं मलाइका एक पॉप एलबम के एक गाने गुड़ नाल इश्क मि‍ठ्ठा से वह चर्चा में आईं और उनको पहचान मिली शाहरुख खान के साथ ट्रेन पर फिल्माए गए दिल से के गाने छैंया छैंया से.
मलाइका ने अरबाज से तलाक के बदले लिए 15 करोड़, ऐसा है लाइफस्टाइल
  • 6/10
फ्रेंड्स के साथ पार्टी करने और छुट्टि‍यां मनाने की शौकीन मलाइका के पास 10 मिलि‍यन डॉलर की प्रॉपर्टी बताई जाती है.
मलाइका ने अरबाज से तलाक के बदले लिए 15 करोड़, ऐसा है लाइफस्टाइल
  • 7/10
फि‍टनेस पर खासा ध्यान देने वालीं मलाइका कई रियलिटी शोज में बतौर जज भी नजर आई हैं. एक सीजन की उनकी फीस  एक करोड़ रुपये बताई जाती है.
मलाइका ने अरबाज से तलाक के बदले लिए 15 करोड़, ऐसा है लाइफस्टाइल
  • 8/10
इसके अलावा मलाइका स्टोर लॉन्च और दूसरे इवेंट्स में नजर आती हैं जिसके लिए वह मोटी रकम चार्ज करती हैं.
मलाइका ने अरबाज से तलाक के बदले लिए 15 करोड़, ऐसा है लाइफस्टाइल
  • 9/10
स्ल‍िम फ‍िगर की मल्ल‍िका मलाइका को खाने का भी शौक है. वह कभी अपना खाना मिस नहीं करतीं और बिरयानी खूब खाती हैं.
Advertisement
मलाइका ने अरबाज से तलाक के बदले लिए 15 करोड़, ऐसा है लाइफस्टाइल
  • 10/10
अपनी बॉडी शेप को लेकर खासी कॉन्शस रहने वालीं मलाइका रात 8 बजे के बाद कुछ नहीं खातीं और जहां तक हो सके रात 10:30 बजे तक सो जाती हैं.
Advertisement
Advertisement