मलाइका अरोड़ा 23 अक्टूबर, 1973 को जन्मी थीं. पिछले दिनों वे अपनी पर्सनल लाइफ के कारण काफी चर्चा में रहीं. न सिर्फ अरबाज खान से उनका 18 साल पुराना
रिश्ता खत्म हो गया, बल्कि उनका नाम अर्जुन कपूर से भी जोड़ा गया. हालांकि, दोनों हमेशा अपने अफेयर से इंकार करते रहे हैं. अब यह खबर है कि मलाइका और अर्जुन
अपने रिश्ते को मीडिया की नजर से बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मलाइका और अर्जुन किसी भी पेज थ्री पार्टी में एक समय पर नहीं जाते. दोनों यह जताने की पूरी कोशिश करते हैं कि उनके बीच कुछ भी
नहीं है.
अर्जुन से अपने रिश्तों पर मलाइका ने सफाई देते हुए कहा था, 'अर्जुन मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. लेकिन लोग इसका दूसरा मतलब ही निकालते हैं, जो कि सही नहीं है.'
पांच साल रिश्ते में रहने के बाद मलाइका और अरबाज खान ने 12 दिसंबर, 1998 को अपने दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में एक चर्च में शादी की. बाद में शाम को
निकाह किया गया और रात को बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए रिसेप्शन रखा गया.
शादी के करीब 18 साल बाद, 28 मार्च 2016 को उन्होंने अलग होने की घोषणा की और बाद में एक दूसरे को तलाक दे दिया था.