मलाइका अरोड़ा ने 14 दिसंबर को अपने घर क्रिसमस पार्टी रखी थी, जिसमें उनके क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए.
मलाइका ने मैरून कलर का वन पीस पहना था. उसके ऊपर उन्होंने श्रग भी लिया था.
पार्टी में उनकी बहन अमृता अरोड़ा, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर और करण जौहर शामिल हुए.
करण, करीना और अमृता एकृदूसरे के बहुत क्लोज हैं और अक्सर एक-दूसरे के घर पार्टियों में देखे जाते हैं.
सोहेल खान की पत्नी सीमा खान भी पार्टी में पहुंची.
करीना को देखने से पता चल रहा है कि प्रेग्नेंसी के बाद उन्होंने अपनी बॉडी पर कितना काम किया है. वो बहुत ही स्लिम नजर आ रही हैं.
पिछले साल करीना ने अपने घर क्रिसमस की पार्टी रखी थी. अब देखना होगा कि इस साल वो अपेन घर पार्टी रखती हैं या नहीं.
5 दिन बाद यानी 20 दिसंबर को करीना का बेटा तैमूर भी 1 साल का हो जाएगा.
हालांकि करीना और करिश्मा दोनों ने साफ कहा है कि तैमूर के बर्थडे पर कोई बड़ा सेलिब्रेशन नहीं होगा. बस करीबी लोगों के साथ गेट टूगेदर रखा जाएगा.
करीना की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' 2018 में रिलीज होगी. फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर और स्वरा भास्कर हैं.
Pictures: Yogen Shah