तलाक की खबरों के बीच अलग रह रहे मलाइका और अरबाज कई बार साथ दिख जाते हैं. जस्टिन बीबर के शो में भी वह साथ ही पहुंचे. ऐसे में इनके रिलेशनशिप के बारे में कुछ भी क्लीयर नहीं हो पा रहा है.
वहीं हाल ही में मलाइका अरबाज के घर से अपने कपड़े लेकर निकलती दिखीं. इन तस्वीरों में वह बेहद खुश और खिली हुई दिख रही हैं. क्या ये फैन्स के लिए किसी अच्छी खबर का इशारा है? आगे देखें मलाइका के PHOTOS: