विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक 2013 (WIFW) के पहले दिन मालिनी रमानी के द्वारा डिजाइन की गई ड्रेसेज को काफी सराहा गया.
मालिनी रमानी के कलेक्शन्स अपनी शानदार चमक और सेक्सी लुक के लिए जाने जाते हैं.
इस बार मालिनी रमानी की कलेक्शन्स में परंपरागत और मॉडर्न दोनों तरह के स्टाइल नजर आए.
WIFW 2013 के पहले दिन ये कलेक्शन्स काफी चर्चा में रहे और लोगों का ध्यान खींचने में भी सफल रहे.
मॉडल्स इंडो-वेस्टर्न स्टाइल में ब्लैक और ऑरेंज कलर की ड्रेसेज पहनकर रैंप पर उतरीं. दोनों कलर्स के मिश्रण से बनी ये ड्रेस काफी क्रिएटिव थी.
इस दिलकश डिजाइन ने भी खूब तारीफें बटोरीं.
मालिनी रमानी का ये डिजाइन अन्य डिजाइन्स से काफी हटकर था.
मालिनी का डिजाइन किया हुआ स्विमसूट पहनकर आई मॉडल.
मालिनी रमानी ने एक से बढ़कर एक एंब्रॉएड किए इवनिंगवियर भी पेश किए.
इस बार मालिनी के डिजाइन की हुई सारी ड्रेसेज अंतरराष्ट्रीय स्तर की थी.
मालिनी हमेशा अपने शानदार डिजाइन्स से लोगों का दिल जीत लेती हैं.