फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी भी शुरू हो गई है, इस पोस्टर में मल्लिका शेरावत सीडी लेकर एंबेसडर कार पर बैठी नजर आ रही हैं. मल्लिका इस पोस्टर में तिरंगे में लिपटी नजर आ रही हैं जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया.
अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहने वाली मल्लिका शेरावत इन दिनों अपने नए अंदाज की वजह से चर्चा में है.
मल्लिका अपनी आने वाली फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' में देशी अवतार में नजर आएंगी.
फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' राजस्थान में हुए भंवरी देवी हत्याकांड से प्रेरित है. इस फिल्म में भंवरी देवी का रोल मल्लिका शेरावत अदा कर रही हैं.
चूंकि यह फिल्म एक चर्चित हत्याकांड पर आधारित है, इसलिए दर्शकों को भी इसका बेसब्री से इंतजार है. साथ ही लोग मल्लिका को भी नए अंदाज में देखना चाहते हैं.
फिल्म में मल्लिका शेरावत के अलावा ओम पुरी, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर, राजपाल यादव और आशुतोष राणा भी हैं.
फिल्म में मल्लिका ने साड़ी पहनी है और वे अपने ग्लैमरस अवतार से कोसों दूर हैं.
देखना है कि नया साल मल्लिका के देसी अवतार के लिए कितना गुडलक लेकर आता है.