'कान फेस्टिवल' के फिनाले पर मल्लिका शेरावत की अदाएं देखकर वाकई सबकी निगाहें उन पर टिक गईं.
मल्लिका ने 'कान फेस्टिवल' के इस खास दिन पर गहरे नीले रंग के गाउन में रेड कारपेट पर शिरकत की.
मल्लिका शेरावत रेड कारपेट पर ट्यूब स्टाइल के इस लॉन्ग गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आईं.
मल्लिका ने अपने इस खास अंदाज को तस्वीरों के जरिए अपने फैन्स के साथ ट्विटर पर शेयर की.
मल्लिका शेरावत ने ट्वीट कर यह भी जानकारी दी कि उन्हें इस बार आयोजित 'कान फेस्टिवल' की गाउन ड्रेसिस बेहद पसंद आईं.
यह पहली बार नहीं है जब मल्ल्किा शेरावत ने 'कान फिल्म फेस्टिवल' में शिरकत की है इससे पहले भी मल्लिका 'कान फेस्टिवल' में
अपने हुस्न के जलवे बिखेर चुकी हैं.
68वें 'कान फेस्टिवल' के दौरान एक इवेंट में मल्लिका व्हाइट लॉन्ग ड्रेस में पोज देती हुईं.