बॉलीवुड ब्यूटी ऐश्वर्या राय ने बुधवार को 16वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत की. ऐश्वर्या के साथ इस मौके पर अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, किरण राव, हुमा कुरैशी, कल्कि कोचलिन और अनुराग कश्यप भी मौजूद थे.
मुंबई फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में नीले रंग की सब्यसाची साड़ी और लाल रंग की ब्लाउज में ऐश्वर्या सिंपल और मोहक लग रहीं थीं.
फ्रेंच अभिनेत्री कैथरीन डेन्यूवे के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन. कैथरीन ओपनिंग सेरेमनी में बतौर गेस्ट शामिल हुईं.
अक्षय कुमार के साथ गुफ्तगू करती ऐश्वर्या राय बच्चन.
समारोह में मशहूर अभिनेत्री हेलेन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया. हेलेन को शॉल ओढ़ाते अक्षय कुमार. MAMI फिल्म फेस्टिवल 21 अक्टूबर तक चलेगा.
ट्रॉफी के साथ पोज देते अक्षय कुमार और हेलेन.
ओपनिंग सेरेमनी में कुछ इस अंदाज में नजर आईं किरण राव.
किरण राव के साथ फिल्ममेकर अयान मुखर्जी.
निखिल थाम्पी की डिजाइन वन शोल्डर ब्लैक ड्रेस में कल्कि कोचलिन.
ब्लैक सूट में हजारों दिलों की धड़कन रणबीर कपूर.
ब्लैक गोल्डन साड़ी में बॉलीवुड डांसिंग क्वीन हेलेन गजब ढा रहीं थीं.
गोल्डन ऑफ शोल्डर ड्रेस में तीसरी निगाह को पोज देती बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण.
चीनी मूल की अमेरिकी अभिनेत्री बाई लिंग के साथ सेल्फी के लिए पोज देते हुमा कुरैशी और अनुराग कश्यप.
कल्कि कोचलिन अपने पूर्व पति अनुराग कश्यप के साथ, कुछ समय पहले अलग हुआ जोड़ा कुछ इस अंदाज में नजर आया.
अनुराग कश्यप के साथ हुमा कुरैशी.
ओपनिंग सेरेमनी के दौरान रणबीर कपूर के साथ बतियाती किरण राव.
मुंबई फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने एक्टर राहुल बोस भी पहुंचे.
मुंबई फिल्म फेस्टिवल में फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी.
गाढ़े और चमकीले लाल रंग की पोशाक में पोज देती कैथरीन डेन्यूवे.
सफेद शर्ट, डेनिम और ब्लू ब्लेजर में नजर आए गैंग्स ऑफ वासेपुर वाले अनुराग कश्यप.
पेज-3 फेम तारा शर्मा भी मुंबई फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में पहुंची.
इंग्लिश विंग्लिश की डायरेक्टर गौरी शिंदे पोज देती हुई.
फाइडिंग फैनी के डायरेक्टर होमी अदजानिया.
मुंबई फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने सतीश कौशिक भी पहुंचे.