मुंबई फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी पहुंची. वरुण बहल के डिजाइन किए गए ड्रेस में दीपिका गजब ढा रही थीं.
दोपहर के सत्र में फ्रेंच अभिनेत्री कैथरीन डेन्यूवे और दीपिका पादुकोण के साथ अनुपमा चोपड़ा ने बातचीत की.
मुंबई फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन विश्वस्तरीय फिल्मों का प्रदर्शन, वर्कशॉप और मास्टर क्लास का आयोजन हुआ.
तीसरी निगाह की जद में फ्रेंच अभिनेत्री कैथरीन के साथ दीपिका पादुकोण.
कुछ यूं नजर आए फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंचे इमरान खान.
डेल्ही बेली फेम इमरान खान ने कहा, 'सच्चाई यह है कि हॉलीवुड में भारतीयों के लिए बढ़िया रोल नहीं हैं, मैं यहीं बहुत खुश हूं.'
अभिनेता वरुण धवन को भी फेस्टिवल में देखा गया.
फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन किरण राव को सहज कैजुअल अंदाज में देखा गया.
मेयांग चांग भी फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंचे.
चीनी मूल की अमेरिकी अभिनेत्री बाई लिंग पोज देते हुए.