90 के दशक में टॉप एक्टर्स के साथ काम कर चुकीं ममता कुलकर्णी का नाम अंडरवर्ल्ड से लेकर ड्रग तस्करी तक में जुड़ चुका है. कभी टॉप एक्ट्रेस में शुमार ममता आज गुमनामी की जिंदगी जीने को मजबूर हैं. उनका जन्म 20 अप्रैल, 1972 में एक मराठी परिवार में हुआ था.
बॉलीवुड में खुद को बोल्ड एक्ट्रेस के रूप में स्थापित कर चुकीं ममता कुलकर्णी का नाता विवादों से रहा है. ममता ने जितनी तेजी से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई थी उतनी ही तेजी से उनका करियर खत्म भी हो गया.
ममता कुलकर्णी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 1992 में प्रदर्शित फिल्म तिरंगा से की थी. इसमें उन्होंने एक छोटा सा किरदार निभाया था. फिल्म में राजकुमार और नाना पाटेकर अहम रोल प्ले किया था.
ममता कुलकर्णी 90 के दशक में स्टारडस्ट मैगजीन के कवर गर्ल शूट के लिए
टॉपलेस हुईं. इस तस्वीर के चलते उस दौरान उनकी काफी निंदा की गई और उन पर
अश्लीलता परोसने के मद्देनजर मामला भी दर्ज हुआ.
बताया जाता है कि राजकुमार संतोषी की फिल्म चाइना गेट को लेकर ममता कुलकर्णी विवादों में आईं थीं. ममता ने संतोषी पर यौन शोषण तक का आरोप लगा दिया था हालांकि बाद में इस मामले को लेकर दोनों ने सुलह कर ली थी.
रिपोर्ट्स की मानें तो ममता का नाम अंडरवर्ल्ड के सरगनाओं से जुड़ने लगा था. इतना ही नहीं उनकी नजदीकियां ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से बढ़ने लगी थी और फिर दोनों ने शादी भी की. 2016 में ममता कुलकर्णी को केन्या एयरपोर्ट पर पति विक्की गोस्वामी के साथ ड्रग तस्करी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस मामले में ममता को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.
ग्लैमरस ममता पिछले एक दशक से लाइमलाइट से गायब थीं. बॉलीवुड
छोड़ने के बाद वे साध्वी बन गई थी. उन्होंने आध्यात्म पर एक किताब भी
लिखी है, जिसका नाम है- 'ऑटोबायोग्राफी ऑफ एन योगिनी'.
ममता ने कई अपने करियर में कई फिल्में की और अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया. ममता
ने करण अर्जुन, नसीब, बाजी, सबसे बडा़ खिलाड़ी, किस्मत, आशिक आवारा,
क्रांतिवीर, चाइना गेट, अहंकार जैसी फिल्मों में काम किया.