scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बोल्ड इमेज की वजह से चर्चा में रहीं ममता कुलकर्णी, आज बॉलीवुड से गायब

बोल्ड इमेज की वजह से चर्चा में रहीं ममता कुलकर्णी, आज बॉलीवुड से गायब
  • 1/8
नब्बे के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रह चुकीं ममता कुलकर्णी का जन्म 20 अप्रैल को हुआ था. वे फिल्मों में अपनी ग्लैमरस और बोल्ड इमेज के कारण चर्चा में रहती थीं. एक मैगजीन के लिए उनका टॉपलेस फोटोशूट सबसे चर्च‍ित मामला है. आइए उनके जन्मदिन पर जानें कुछ अनसुने किस्से.

बोल्ड इमेज की वजह से चर्चा में रहीं ममता कुलकर्णी, आज बॉलीवुड से गायब
  • 2/8
ममता ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी. 1993 में फिल्म तिरंगा से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया. उनकी पहली फिल्म हिट हुई और उन्हें भी पहचान मिली.

बोल्ड इमेज की वजह से चर्चा में रहीं ममता कुलकर्णी, आज बॉलीवुड से गायब
  • 3/8
1993 में ही ममता ने एक मैगेजीन के लिए टॉपलेस फोटोशूट करवाया था. उनके इस फोटोशूट के कारण कई प्रोटेस्ट हुए और केस भी दर्ज किया गया था.  

Advertisement
बोल्ड इमेज की वजह से चर्चा में रहीं ममता कुलकर्णी, आज बॉलीवुड से गायब
  • 4/8
ममता ने मेरा दिल तेरे लिए, अशांत, आश‍िक आवारा, भूकंप, वक्त हमारा है, क्रांतिवीर आदि कई फिल्में कीं. 1995 में उन्होंने शाहरुख खान-सलमान खान और काजोल के साथ करण-अर्जुन फिल्म में काम किया. इसमें भी उन्होंने टॉपलेस सीन दिया जिसके बाद उनकी काफी चर्चा होने लगी थी.

बोल्ड इमेज की वजह से चर्चा में रहीं ममता कुलकर्णी, आज बॉलीवुड से गायब
  • 5/8
फिल्मों में भी उन्हें बोल्ड और ग्लैमरस सीन्स के ऑफर मिलने लगे. आमिर खान के साथ अंदाज और अक्षय कुमार की सबसे बड़ा ख‍िलाड़ी में उन्होंने बोल्ड सीन्स दिए हैं.

बोल्ड इमेज की वजह से चर्चा में रहीं ममता कुलकर्णी, आज बॉलीवुड से गायब
  • 6/8
बता दें ममता टॉपलेस सीन के अलावा ड्रग रैकेट कंट्रोवर्सी में भी फंस चुकी हैं. 2016 में थाणे पुलिस ने उनपर ड्रग सप्लाई का आरोप लगाया था.    

बोल्ड इमेज की वजह से चर्चा में रहीं ममता कुलकर्णी, आज बॉलीवुड से गायब
  • 7/8
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो ममता कुलकर्णी ने बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स संग काम करने से मना किया है. वे अजय देवगन, शाहरुख खान, सलमान खान संग फिल्म करने से मना कर चुकी हैं. उन्होंने सूपत, अंगारे, मिस्टर एंड मिसेज ख‍िलाड़ी, बंधन को भी मना कर दिया था.

बोल्ड इमेज की वजह से चर्चा में रहीं ममता कुलकर्णी, आज बॉलीवुड से गायब
  • 8/8
ममता ने आख‍िरी बार 2002 में फिल्म कभी तुम कभी हम में काम किया था. इसके बाद वे हिंदी फिल्मों में नजर नहीं आईं. हां, 2003 में उन्होंने बांग्लादेशी फिल्म में जरूर काम किया. 2013 में ममता ने विक्रम गोस्वामी से शादी कर ली.  


Photos: Instagram
Advertisement
Advertisement