टीवी एक्टर मनीष रायशिंघन ने शादी की कैंडिड तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं. मालूम हो मनीष ने 30 जून को एक्ट्रेस संगीता चौहान से शादी की है. कपल की ये शादी कोरोना काल में हुई, इसलिए भी दोनों की शादी चर्चा में बनी हुई है.
अब मनीष ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वे किसी में मास्क, सैनिटाजइर तो किसी फोटो में हाथ में तलवार लिए नजर आ रहे हैं.
तस्वीरों के साथ मनीष का कैप्शन भी खास है. उन्होंने लिखा- एक हाथ में तलवार दूसरे हाथ में सैनिटाइजर, और फेस पर मास्क. हम इसे क्या कहेंगे शादी या किडनैपिंग?
मनीष ने आगे लिखा- बधाई हो संगीता चौहान, तुम जिंदगी भर के लिए किडनैप हो गई हो. इसी के साथ मनीष ने हंसने वाले इमोज भी बनाए.
मनीष की इन तस्वीरों पर सेलेब्स के भी कमेंट्स आ रहे हैं. फैंस को तस्वीरों के साथ मनीष का कैप्शन भी मजेदार लगा है.
30 जून को कपल ने गुरुद्वारे में सिंपल तरीके से शादी की थी. क्योंकि शादी लॉकडाउन के बीच हुई थी, इसलिए कम लोगों ने शिरकत की थी.
मनीष और संगीता शादी के दिन मेड फॉर ईच अदर लग रहे थे. तस्वीरों में उनके बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलती है. दोनों ने मास्क पहनकर फेरे लिए थे.
शादी के दिन मनीष ने जहां ब्लू जैकेट, लाइट पिंक कुर्ता और व्हाइट पायजामा पहना था. वहीं संगीता ने पिंक कलर का सूट पहना था.
तस्वीर में मनीष अपनी फैमिली संग नजर आ रहे हैं. फोटो में उनके एक्सप्रेशन कमाल के हैं. मालूम हो, शादी के दिन मनीष काफी एक्साटइटेड नजर आए थे.