भारत और नेपाल के बीच चल रहे सीमा विवाद मामले में नेपाल का समर्थन कर अभिनेत्री मनीषा कोइराला जबरदस्त सुर्खियों में हैं. दरअसल हाल ही में भारत ने लिपुलेख इलाके में एक सड़क का उद्घाटन किया था. लिपुलेख से होकर ही तिब्बत चीन के मानसरोवर जाने का रास्ता है.
इस सड़क के बनाए जाने के बाद नेपाल ने कड़े शब्दों में भारत के कदम का विरोध किया था. भारत-नेपाल तनाव के बीच मनीषा कोईराला लगातार ट्वीट्स कर रही हैं जिसके चलते उनके कई भारतीय फैंस भी उनसे खफा हैं. नेपाल के रसूखदार परिवार से आने वालीं मनीषा कोईराला ने जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं.
मनीषा कोईराला नेपाल के राज घराने से ताल्लुक रखती हैं लेकिन उनका बचपन बेहद साधारण माहौल में बीता. मनीषा के दादाजी ने उनके पिता को नेपाल के राजनीतिक आंदोलन में उतार दिया और मनीषा को बनारस में दादी के पास भेज दिया था. उनकी दादी भरतनाट्यम व मणिपुरी डांसर थीं जबकि मां कथक डांसर. उनके घर पर शास्त्रीय गीत-संगीत का अच्छा-खासा माहौल था और तीन साल की उम्र से ही उन्हें अलग-अलग विधाओं में नृत्य सिखाया जाने लगा था. मनीषा ने बताया था कि शास्त्रीय संगीत, नृत्य, किताबें, साहित्य, दर्शनशास्त्र, ये सभी उनकी परवरिश का हिस्सा थे.
मनीषा नेपाल की हैं लेकिन उनका बचपन उत्तर प्रदेश में बीता है. उनके पिता प्रकाश कोईराला नेपाल सरकार में मिनिस्टर रहे हैं और पूर्व पर्यावरण मंत्री रह चुके हैं जबकि दादा बीपी उर्फ बिश्वेशर प्रसाद कोईराला 1950 और 60 के दशक में नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. बीपी कोईराला के परिवार का बनारस से खास रिश्ता रहा है. मनीषा कोईराला ने बचपन में बनारस के बसंत कन्या महाविद्यालय में पढ़ाई की थी और हायर स्टडीज के लिए वे दिल्ली में धौला कुआं के आर्मी पब्लिक स्कूल आ गई थीं.
मनीषा बचपन में डॉक्टर बन लोगों की सेवा करना चाहती थीं लेकिन मॉडलिंग ने उनके लिए फिल्मी दुनिया के दरवाजे खोल दिए थे. मनीषा के फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1991 में सुभाष घई निर्देशित फिल्म सौदागर से हुई थी.इस फिल्म में मनीषा के साथ दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार और राजकुमार नजर आए थे. ये फिल्म उस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी और मनीषा के करियर की शानदार शुरुआत हुई थी.
एक गैर-फिल्मी परिवार से होने के बावजूद मनीषा अपने आपको इंडस्ट्री में स्थापित करने में कामयाब रहीं और 90 के दशक में एक सफल एक्ट्रेस के तौर पर पहचानी जाने लगीं.
मनीषा ने क्रिमिनल, बॉम्बे, दिल से, अकेले हम अकेले तुम, मन, खामोशी, गुप्त, कच्चे धागे, तुलसी, प्रस्थानम जैसी कई सफल फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है. वे अब भी वेबसीरीज और फिल्मों में एक्टिव हैं और कुछ समय पहले ब्लॉकबस्टर फिल्म संजू में भी नजर आई थीं.
मनीषा ने साल 2010 में नेपाली उद्योगपति सम्राट दहल के साथ शादी की थी. दोनों की लव मैरिज थी. इस शादी में बॉलीवुड से अभिनेता जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर, दीप्ति नवल, विवेक मुश्रान, सुमन रंगनाथन जैसे स्टार्स पहुंचे थे. हालांकि शादी के दो साल बाद यानी 2012 में दोनों का तलाक हो गया.
साल 2012 में ही मनीषा का कैंसर डिटेक्ट हुआ था. मनीषा ने न्यूयॉर्क में
इसका इलाज कराया. कई सर्जरी और कीमोथैरेपी के बाद उन्हें 2015 में
कैंसर-मुक्त घोषित किया गया. मनीषा ने कैंसर से जुड़े अपने अनुभवों पर
किताब भी लिखी है, जिसका नाम है- हील्ड. इस किताब लॉन्च के दौरान भी कई
बॉलीवुड हस्तियां पहुंची थीं.
गौरतलब है कि हालिया विवाद में नेपाल का समर्थन करना मनीषा के भारतीय फैंस
को अच्छा नहीं लग रहा है और ट्विटर पर उन्हें तरह-तरह की सलाह दी जा रही
हैं. किसी ने उन्हें देश छोड़ देने की नसीहत दी तो किसी ने ये भी कहा कि
नेपाली होने की वजह से उनका अपने देश को समर्थन करना गलत नहीं है.
बता दें कि भारत के लिपुलेख में सड़क निर्माण के बाद नेपाल ने भी अपने देश का नया नक्शा जारी कर उसमें कालापानी, लिपुलेख, लिम्पियाधुरा नाम के तीन इलाकों को शामिल कर लिया था. नेपाल के इस नए नक्शे पर मनीषा कोइराला ने खुशी जताई थी. दोनों देशों के बीच तनाव भरे माहौल में
उन्होंने एक बार फिर ट्वीट करते हुए कहा था- क्षेत्रीय सम्प्रभुता, राजनीतिक सम्प्रभुता और आर्थिक सम्प्रभुता मिलकर बनाता है एक प्रभुत्व संपन्न
देश. आइए इस पर विचार करें.
हालांकि जब मनीषा के इस ट्वीट पर भारतीय फैंस उनकी आलोचना करने लगे तो उन्होंने सोशल मीडिया पर सफाई भी दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मेरी दिल से प्रार्थना है कि आप इतना उत्तेजित और असभ्य ना हों. हम लोग इन परिस्थितियों में एक साथ हैं. हमारी सरकारें इस मामले को सुलझा लेंगी. इस दौरान हमें सभ्य बने रहने की जरूरत है.'