कैंसर से जूझ रहे लाखों लोगों के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला और क्रिकेटर युवराज सिंह एक मिसाल बन चुके हैं. दोनों ही ने इस खतरनाक बीमारी को मात देकर वापसी की है.
कैंसर को हराकर क्रिकेट में वापसी करने वाले युवराज ने कहा कि वह देश और दुनिया भर के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गए हैं. युवराज ने कहा, 'हम दोनों आशा और इंसानी मजबूती का प्रतीक बन चुके हैं.'
मनीषा कोइराला ने इस मौके पर कहा, 'अगर हम कर सकते हैं, तो आप भी कर सकते हैं.'
कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को मात देने वाली इस अभिनेत्री ने इस धारणा को गलत करार दिया कि 'कैंसर लाइलाज है.'