साल 2017 में मिस वर्ल्ड चुनी गईं मानुषी छिल्लर बहुत जल्द बॉलीवुड फिल्म पृथ्वीराज में नजर आएंगी. फिल्म का लोगो और कुछ झलकियां रिलीज की गई हैं लेकिन इससे पहले कि फिल्म की शूटिंग का काम आगे बढ़ता कोरोना का कहर भारत पर टूट पड़ा. 14 मई को मानुषी अपना 23वां जन्मदिन मना रही हैं. हालांकि इस साल मानुषी को अपना बर्थडे लॉकडाउन के दौरान ही सेलिब्रेट करना होगा. उनके बर्थडे पर चलिए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
मानुषी जिस वक्त विश्व सुंदरी चुनी गईं तब वह हरियाणा के सोनीपत जिले में मेडिकल की पढ़ाई कर रही थीं. मानुषी सोनीपत के खानपुर कलान गांव में स्थित भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वुमन से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहीं थीं.
मानुषी का परिवार हरियाणा से है लेकिन वे फिलहाल दिल्ली में रहते हैं. मानुषी के बारे में कम ही लोग ये बात जानते हैं कि उन्होंने मिस वर्ल्ड के खिताब की तैयारी के लिए पढ़ाई से एक साल का ब्रेक लिया था.
मानुषी देखने में काफी सिंपल हैं लेकिन क्या आपको मालूम है कि उन्हें पैराग्लाइडिंग, बंजी जंपिंग, स्कूबा डाइविंग जैसे एथलेटिक स्पोर्ट्स काफी पसंद हैं. उन्हें जब भी मौका मिलता है वह ऐसे गेम्स में वक्त देती हैं.
मानुषी की पहली फिल्म की बात करें तो यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी. पृथ्वीराज में अक्षय कुमार लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. हालांकि फिलहाल कोरोना लॉकडाउन की वजह से सारा कामकाज ठप है.
चंद्रप्रकाश द्विवेदी के डायरेक्शन में बन रही पृथ्वीराज चौहान को यशराज फिल्म्स प्रोड्यूस करेगा. फिल्म में मानुषी का रोल भी काफी खास होगा.
[Image Source: Instagram]