संजय दत्त की पत्नी मान्यता अपने बच्चों इकरा और शाहरान के साथ अपने पति की फिल्म 'पुलिसगिरी' की स्क्रीनिंग के मौके पर पहुंची. फिल्म की स्क्रीनिंग मुंबई में हुई.
संजय दत्त के जेल में जाने के बाद से पहली बार मान्यता किसी इवेंट में नजर आईं.
संजय दत्त के बच्चे इकरा और शाहरान भी अपने पापा कि फिल्म के स्क्रीनिंग पर नजर आए.