विल्स इंडिया फैशन वीक के पहले दिन अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपनी दोस्त डिजाइनर सुरीली गोयल के लिए रैंप पर वॉक किया.
सुरीली प्रीति की आईपीएल टीम किंग्स इलेवेन पंजाब के भी आधिकारिक डिजाइनर हैं. प्रीति ने कहा, ‘सुरीली मेरी पसंदीदा डिजाइनर है और मैं इसलिए नहीं कह रही क्योंकि वह मेरी दोस्त है. सुरीली में काफी विविधता है और उसके बारे में यह सराहनीय है.’
काले रंग के गाउन में प्रीति बहुत सुन्दर लग रही थीं. इससे पहले प्रीति और सुरीली ने ‘सलाम नमस्ते’ और ‘जान-ए-मन’ फिल्मों के लिए साथ में काम किया है.
डिजाइनर मासाबा गुप्ता ने विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक 2013 के पहले दिन सत्या पॉल की खूबसूरत गर्ल से शुरुआत की.
सत्या पॉल ने 24 साल की मासाबा गुप्ता को मौका देकर अपनी उस परंपर को तोड़ दिया जिसमे वह अपने ही डिजाइनर से कपड़े डिजाइन करवाया करता था.
अपने डिजाइन में मसाबा ने लिपिस्टक प्रिंट के साथ इंक ब्लॉट का इस्तेमाल किया.
मासाबा के डिजाइन किए कपड़े बहुत ही चटख रंगों से भरे हुए हैं.
मासाबा ने कपड़ों में काला, सफेद, ऑरेंज, नियोन और गुलाबी रंगों का इस्तेमाल किया गया.
मासाबा ने माडलों को मिनी और मैक्सी ड्रेस के साथ गाउन, साड़ी और उसके साथ प्रिंटेड ब्लाउज, जैकेट्स, ट्यूनिक, कफ्तान के साथ रैंप पर उतारा.
फैशन डिजाइनर अनाइका की डिजाइन की गई शॉर्ट ड्रेस पहनकर कैटवॉक करती मॉडल.
विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक के पहले दिन फैशन डिजाइनर अनाइका के डिजाइन किए परिधानों को पेश करती मॉडल.
फैशन डिजाइनर अनाइका ने मॉडर्न लुक के कपड़े पेश किए.
फैशन डिजाइनर अनाइका ने मॉडर्न लुक के कपड़े पेश किए.
डिजाइनर अनाइका के डिजाइन किए परिधानों को पेश करती मॉडल.
फैशन डिजाइनर अनाइका के डिजाइन किए परिधानों को पेश करती मॉडल.
विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक के पहले दिन डिजाइनर अनुपमा के परिधानों को पेश करती मॉडल.
अनुपमा ने शिफॉन, तांत जैसे कपड़ों का प्रयोग किया जिसके साथ मुगल कसीदाकारी का बेजोड़ काम भी दिखा.
विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक के पहले दिन डिजाइनर अनुपमा के परिधानों को पेश करती मॉडल.
डिजाइनर अनुपमा द्वारा डिजाइन किए गए बैकलेस ड्रेस को दिखाती मॉडल.
डिजाइनर अनुपमा ने अपने कलेक्शन में परंपरागत कपड़ों को आधुनिक रूप से पेश किया.
विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक के पहले दिन डिजाइनर अनुपमा के परिधानों को पेश करती मॉडल.
विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक के पहले दिन डिजाइनर अनुपमा ने भी अपना कलेक्शन पेश किया.
विल्स लाइफ स्टाइल इंडिया फैशन वीक के पहले दिन डिजाइनर सिद्धार्थ टाइटलर के लॉन्ग गाउन में रैंप पर वॉक करती मॉडल.
डिजाइनर सिद्धार्थ टाइटलर के ही डिजाइन किए शीयर टॉप और टाइट्स के साथ रैंप पर इठलाती मॉडल.
डिजाइनर सिद्धार्थ टाइटलर के ट्यूब ड्रेस के साथ रैंप पर वॉक करती मॉडल.
डिजाइनर सिद्धार्थ टाइटलर के एक और खूबसूरत डिजाइन किए परिधान के साथ रैंप पर वॉक करती मॉडल.
डिजाइनर सिद्धार्थ टाइटलर के डिजाइन किए परिधान को पहनकर रैंप पर वॉक करती मॉडल.
इस खूबसूरत साड़ी के डिजाइनर विनीत बहल हैं. विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक के पहले दिन विनीत बहल के डिजाइन खूब छाए.
विनीत बहल के खूबसूरत एथनिक कलेक्शन के साथ रैंप पर वॉक करती मॉडल.
विनीत बहल के एथनिक कलेक्शन में रंगों का एक खूबसूरत मेल देखने को मिला.
विनीत बहल ने साड़ी और सलवार कमीज का एक खूबसूरत कलेक्शन के साथ फैशन वीक में आए.
विल्स लाइफ स्टाइल इंडिया फैशन वीक के पहले दिन डिजाइनर विनीत बहल ने एक खूबसूरत एथनिक कलेक्शन पेश किया.
डिजाइनर नम्रता जोशीपुरा के डिजाइन को प्रस्तुत करती मॉडल.
डिजाइनर नम्रता जोशीपुरा के डिजाइन के साथ रैंप पर वॉक करती मॉडल.
अपने शो के फाइनल राउंड में डिजाइनर पंकज और निधि.
विल्स लाइफ स्टाइल इंडिया फैशन वीक में डिजाइनर जोड़ी पंकज और निधि का डिजाइन किया जंप सूट में वॉक करती मॉडल.
विल्स लाइफ स्टाइल इंडिया फैशन वीक डिजाइनर जोड़ी पंकज और निधि के डिजाइन किए फ्रॉक के साथ रैंप पर वॉक करती मॉडल.