'जब तक है जान' की टीम यानी शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ सोमवार को मीडिया से मुखातिब हुए. फिल्म का निर्देशन दिवंगत बॉलीवुड निर्देशक यश चोपड़ा ने किया है.
फिल्म 'जब तक है जान' का भव्य प्रीमियर किया जाएगा. इस प्रीमियर से यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
यह फिल्म दिवाली के दिन 13 नवंबर को प्रदर्शित हो रही है.
फिल्म का प्रीमियर 12 नवंबर को किया जाएगा.
रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म के ट्रेलर को सोशन नेटवर्किग साइट यू ट्यूब पर मात्र एक सप्ताह में 30 हजार से भी ज्यादा लाइक मिले हैं.
इसी के चलते यह पहली फिल्म बन गई है जिसके ट्रेलर को इतने कम समय में इतना ज्यादा पसंद किया गया हो. यहां तक कि इस फिल्म ने अंग्रेजी फिल्म ब्रैकिंग डाउन 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
केवल लाइक ही नहीं बल्कि इस ट्रेलर को लगभग 429,400 बार अलग अलग साइटों पर शेयर भी किया गया है. फिल्म का छल्ला सांग को भी काफी पॉपुलेरिटी मिली है.
फिल्म में अनुष्का अकीरा नामक 21 वर्षीय लड़की की भूमिका अदा करेंगी जो कि डिस्कवरी चैनल के साथ काम करना चाहती है.
कांफ्रेंस में कैटरीना ने शाहरूख की तारीफ की. कैट ने कहा, 'सुपरस्टार शाहरुख खान की शिष्टता देखकर उन्हें काफी अच्छा लगता है.
दिवंगत यश चोपड़ा की इस नई फिल्म जब तक है जान के पाकिस्तान में रिलीज होने पर रोक लग सकती है और इस फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लग सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म में शाहरूख खान को कश्मीर में सेना के एक ऑपरेशन में दिखाया गया है. पाकिस्तान में विभिन्न टीवी चैनलों पर इस फिल्म के ट्रेलर दिखाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
इस फिल्म में शाहरूख खान को कश्मीर में एक गंभीर एवं संवेदनशील कार्य पर सेना के बम निरोधक दस्ते के हिस्से के तौर पर दिखाया गया है. इस कारण इस फिल्म पर पाकिस्तान में बैन लग सकता है. हालांकि, इस फिल्म को अभी पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड के समक्ष रखा जाना है.
फिल्म को लेकर दर्शकों में भी बहुत उत्सुकता बनी हुई है.
शाहरूख फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं और उन्हें उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म बहुत पसंद आएगी.
अनुष्का शर्मा शूटिंग के अनुभव बताती हुईं.
प्रमोशन के दौरान शाहरूख को किस करती कैट.
कांफ्रेंस के दौरान शाहरूख, अनुष्का ने शूटिंग के अनुभव भी बांटे और बताया कि शूटिंग के दौरान कितनी मस्ती हुई थी.
कैमरे को पोज देते अनुष्का, कैटरीना और शाहरूख.
फिल्म में अनुष्का शर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी.
बातचीत के दौरान कैटरीना ने भी यश चोपड़ा के साथ बिताए पलों को याद किया और अपने अनुभव सबके साथ बांटे.
फिल्म में कैटरीना को एक सीड्यूस्ट्रेस की तरह दिखाया गया है. कैटरीना फिल्म में बेहद खूबसूरत दिखेंगी.
कैटरीना की यश चोपड़ा के साथ यह पहली और आखिरी फिल्म है.
फिल्म के प्रमोशन के लिए पूरी टीम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
प्रेस कांफ्रेंस में शाहरूख ने कैटरीना और अनुष्का की तारीफ भी की.
फिल्म में ऋषि कपूर, नीतू सिंह और अनुपम खेर भी हैं.
फिल्म के बारे में बातचीत के दौरान शाहरूख ने यश चोपड़ा को भी याद किया.
कैटरीना कैफ अपनी खूबसूरत मुस्कान के साथ.
शाहरूख फिल्म में एक बार म्यूजिशियन और दूसरी बार आर्मी अफसर की भमिका में दिखेंगे.
शाहरूख खान यश चोपड़ा के बहुत करीब थे और उन्हें पिता की तरह मानते थे.
फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए फिल्म के सितारे.
पहले खबर थी कि फिल्म में अनुष्का बहुत छोटी भूमिका में नजर आएंगी. लेकिन ऐसा नहीं है, फिल्म में अनुष्का की महत्वपूर्ण भूमिका है.
फिल्म के बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ और शाहरूख खान.
शाहरूख यश चोपड़ा के बहुत करीब थे. उन्हें उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म बहुत पसंद आएगी.
अनुष्का शर्मा ने भी फिल्म से जुड़े लम्हों को सबके साथ बांटे.
फिल्म की शूटिंग के बारे में बताते हुए अनुष्का और शाहरूख ने खूब ठहाके लगाए.
अनुष्का ने इससे पहले शाहरूख के साथ फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी.'
प्रमोशन के दौरान शाहरूख ने कैटरीना की हिंदी को लेकर भी मजाक किया.
फिल्म में अनुष्का अकीरा नामक 21 वर्षीय लड़की की भूमिका अदा करेंगी जो कि डिस्कवरी चैनल के साथ काम करना चाहती है.
फिल्म में कैटरीना बहुत खूबसूरत नजर आएंगी.
फिल्म में शाहरूख एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे.
फिल्म को प्रमोट करने से लेकर फिल्म के रिलीज तक की जिम्मेदारी को खुद शाहरुख खान निभाएंगे.
इस फिल्म को खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्माया गया. फिलहाल इस फिल्म को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह है.
फिल्म में पहली बार शाहरूख खान और कैटरीना कैफ बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे.
फिल्म के प्रमोशन के लिए कैटरीना और शाहरूख केबीसी के सेट में भी नजर आएंगे.
प्रेस मीट में शाहरूख, कैटरीना और अनुष्का ने फिल्म के पहलुओं पर चर्चा की.
10 फिल्म की पूरी टीम आजकल फिल्म के प्रोमोशन में जुटी हुयी है.
यश चोपड़ा के निधन के बाद इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता बढ़ गयी है.
उनकी पत्नी पामेला चोपड़ा ने कहा, 'मैं अपने पति को अविस्मरणीय विदाई देना चाहती हूं. हमने उनकी सर्वश्रेष्ठ फिल्म 'जब तक है जान' के प्रीमियर को भव्य तरीके से करने का फैसला किया है जिस तरह वह चाहते थे. पामेला का कहना है कि यह उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
फिल्मकार यश चोपड़ा ने फिल्म ‘जब तक है जान’ की शूटिंग लगभग पूरी कर ली थी. यश अपनी निर्देशित आखिरी फिल्म में कैटरीना कैफ को शिफॉन की साड़ी में फिल्माना चाहते थे.
शाहरूख ने कहा मैं बहुत दुखी हूं यश जी हमारे साथ नहीं हैं. मैंने उनके साथ 20 साल तक काम किया है और मुझे यकीन है कि हम 500 साल और उनकी फिल्में देखेंगे.