टीवी इंडस्ट्री का सबसे चर्चित शो 'बिग बॉस' अपने हर सीजन में हर बार दर्शकों के लिए कुछ अलग एंटरटेनमेंट लेकर आता है. और हर बार इस
एंटरटेनमेंट में खास होती है बिग बॉस की ड्रामा क्वीन्स. हर सीजन में अपने तेवर और गुस्सा जाहिर करने वाली ऐसी कई कंटेस्टेंट हैं जिन्होंने इस शो के
में अपने व्यवहार के चलते सुर्खियां बंटोरी. आइए ड़ालते बिग बॉस शो की ड्रामा क्वीन्स पर एक नजर:
'बिग बॉस' सीजन 9 के हालिया ऑन ऐयर हो रहे रियलिटी शो के कंटेस्टेंट में से इनदिनों अगर कोई कंटेस्टेंट चर्चा में है तो वह हैं मंदाना करीमी. आए
दिन अपने नखरों के चलते मंदाना खूब सुर्खियां बंटोर रही हैं. अभी इस शो को शुरू हुए चंद दिन ही हुए हैं कि उनकी घर के कई सदस्यों के साथ बहस हो
चुकी है.
'बिग बॉस 1' शो में दर्शकों को अपनी टूटी फूटी इंग्लिश और हरकतों से एंटरटेन करने वाली बेबाक राखी सावंत भी बिग बॉस हिस्ट्री की बड़ी ड्रामा क्वीन
रह चुकी हैं.
'बिग बॉस' सीजन 1 में एक्ट्रेस कश्मीरा शाह अक्सर इस सीजन की कंटेस्टेंट राखी सावंत के साथ कैटफाइट के लिए मशहूर रहीं.
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी आइटम गर्ल संभावना सेठ को आखिर कौन भूला होगा. बिग बॉस से कई बार अपशब्द बोलने के चलते चेतावनी
पाने वाली इस अदाकारा ने भी बिग बॉस में चीख चीख कर दर्शकों को खूब एंटरटेनमेंट डोज दी.
'बिग बॉस' सीजन 4 में गुस्से को नाक पर सवार रखने वाली डॉली बिंद्रा को शायद ही कोई बिग बॉस लवर भूला होगा. घर में बिंदास और अपनी
मनमानी के लिए मशहूर डॉली ब्रिंद्रा को आप मिस तो जरूर करते होंगे?
रियल और रील लाइफ दोनों में ड्रामा क्वीन कहलाने वाली एक्ट्रेस पूजा मिश्रा ने भी 'बिग बॉस' सीजन 5 में अपनी बेबाकी और पैंतरों से खूब धमाल
मचाया.